अवैध खनिज परिवहन पर खनन विभाग एक्टिव।

खान अधिकारी के द्वारा अभियान चलाकर 19 से 27 मई तक कुल 142 वाहनों की, की गई जांच।

23 वाहनों को जनपद के विभिन्न थानों में किया गया निरूद्ध।

गौतम बुद्ध नगर 27 मई 2022

उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप एवं जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में जनपद में अवैध खनिज परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण लगाए जाने के उद्देश्य से उपायुक्त यातायात गौतम बुद्ध नगर के अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया गया है, जिसके द्वारा अभियान चलाकर निरंतर स्तर पर चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में खान अधिकारी गौतम बुद्ध नगर निर्मल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में उपायुक्त यातायात गौतम बुद्ध नगर द्वारा गठित जांच समिति के सदस्य उप जिलाधिकारीगण, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एवं खान अधिकारी के द्वारा अवैध खनिज परिवहन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से 19 मई से 27 मई 2022 तक अभियान चलाकर 142 वाहनों की सघन जांच की गई, जिसमें 23 वाहन ओवरलोडिंग, बिना इंटर स्टेट ट्रांसिट पास एवं बिना ई एम एम-11 के पकड़े गए, जिनको जनपद के विभिन्न थानों में निरुद्ध किया गया है। खान अधिकारी निर्मल कुमार ने बताया कि आगे भी जिलाधिकारी के नेतृत्व में अवैध खनिज परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए जांच समिति के द्वारा अभियान चलाकर चेकिंग की जाएगी, ताकि माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा को पूर्ण किया जा सके। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *