अवैध शराब बरामद : 5 अभियुक्तों को भेजा जेल।
गौतमबुद्धनगर 08 जून, 2022
जिला आबकारी अधिकारी गौतम बुद्ध नगर राकेश बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि विगत दिवस आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 गौरव चन्द द्वारा दिल्ली गौतमबुद्ध नगर बॉर्डर पर कोंडली में दविश देकर 1 मारुति वैगनार गाड़ी वाहन संख्या-UP16AN5918 से कुल 16 किंगफिशर बियर व 12 बोतल प्रोस्ट बियर दिल्ली राज्य में विक्री के लिए अनुमन्य के साथ तीन अभियुक्त राहुल यादव पुत्र मुकेश यादव, ऋषभ रावत पुत्र दिलीप सिंह रावत व रजत कुमार पुत्र ललित कुमार को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के धारा 63/72 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। इसी प्रकार रवि जायसवाल आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2, राहुल कुमार सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 7 द्वारा सेक्टर 14ए दिल्ली नोएडा बोर्डर पर चेकिंग के दौरान एक मारुति वेगनआर कार राजिस्ट्रेशन UP16FT4189 से 12 बॉटल रॉयल चैलेंज दिल्ली राज्य में बिक्री के लिए अनुमन्य के साथ 2 अभियुक्त पवन कुमार सिंह पुत्र बैधनाथ, रामचंद्र पुत्र शम्भू को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 63/72 में जेल भेजा गया और वाहन को जब्त किया गया। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।