ट्रॉयल में ही 10 दिन में 40 हज़ार चालान काटे ; कोर्ट पर बोझ
नोएडा । इंटीग्रेटेडटीग् ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम यानी आईटीएमएस के जरिए सिर्फ ट्रॉयल के दौरान ही 40 हजार वाहनों के चालान काटे गए । ये सभी चालान ऑटोमैटिक जनरेट हुए, अब इनको ट्रैफिक विभाग के पास भेज दिया गया है। वहां चालान को टैली करवाकर आगे भेज दिया जाएगा । आईटीएमएस सिस्टम 10 दिन में पूरी तरह से शुरू हो जाएगा ।
नोएडा प्राधिकरण द्वारा ट्रैफिक चलन के लिए लागू नयी प्रणाली के ट्रायल के दौरान काटे गए चालान को ट्रैफिक विभाग की वेब साईट पर जाकर अथवा उसके बाद कोर्ट में जाकर भुगतान करने पर निबटारा होता है ।
नोएडा निवासी अधिवक्ता पंकज शर्मा ने बताया की कोर्ट में पहले से हज़ारो की संख्या में ट्रैफिक चालान पेंडिंग है । चालान के निबटारे के लिए कोई स्पेशल कोर्ट नहीं है । पूर्व में वर्चुअल कोर्ट का गठन किया गया था परन्तु उसमे चालान का निबटारा ना होने पर चालान का भुगतान न्यायिक अधिकारी के समक्ष किया जाता है और पूरी प्रक्रिया होने में 4-10 दिन का समय लग जाता है कोर्ट में चालान आने पर १०० रूपये के चालान के लिए कई बार चक्कर काटने होते है ।