महेश शर्मा को निष्काषित करने की मांग ; महापंचायत
नोएडा के श्रीकांत त्यागी मामले में त्यागी समाज द्वारा रविवार को एक महापंचायत की गयी जिसमे संसद महेश शर्मा को भाजपा से निष्काषित करने की मांग की गयी । पंचायत में श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी ने कहा की महेश शर्मा द्वारा मेरे पति को साजिश करके फसाया गया है ।
महापंचयत में जेल से छूटे 6 लड़को को भी सम्मानित किया गया , पंचायत में श्रीकांत त्यागी को अवैध हिरासत में रखने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग की गयी । इसके अलावा श्रीकांत त्यागी से गैंगस्टर हटाने एवं त्यागी समाज के खिलाफ टिपण्णी करने वाले लोगो को खिलाफ भी कार्यवाही करने की मांग की गयी ।
रविवार को नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला से अभद्रता और गाली-गलौज करने वाले श्रीकांत के समर्थन में त्यागी समाज ने महापंचायत का आयोजन किया । इस दौरान नोएडा से BJP सांसद डॉ. महेश शर्मा के खिलाफ नारेबाजी की गई।
संयुक्त त्यागी स्वाभिमान मोर्चा ने 14 सूत्री ज्ञापन DM को सौंपा है। इसकी मांगों को पूरा करने के लिए पंचायत ने प्रशासन को 15 दिन का वक्त दिया है।
ये हैं बड़ी मांगें…
- श्रीकांत के ऊपर से गैंगस्टर हटाया जाए।
- जब्त की गईं उनकी गाड़ियां वापस की जाएं।
- 6 लड़कों से मुकदमा खत्म किया जाए।
- अनु त्यागी को कस्टडी में लेने वाले पुलिस वाले सस्पेंड हों।
- फ्लैट के बाहर तोड़े गए निर्माण को दोबारा कराया जाए।
- सांसद महेश शर्मा को भाजपा से निष्कासित किया जाए।
नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी ने एना अग्रवाल नाम की महिला से गाली-गलौज और अभद्रता की थी। वीडियो वायरल होने पर नोएडा पुलिस ने श्रीकांत को मेरठ से तीन साथियों समेत 9 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई यहीं नहीं रुकी। इसके बाद श्रीकांत पर गैंगस्टर एक्ट लगा। उसके 9 साथी भी जेल गए।
श्रीकांत के फ्लैट के बाहर बने अवैध अतिक्रमण को भी नोएडा अथॉरिटी ने ध्वस्त कर दिया गया। इस पूरे मामले में श्रीकांत और उसके साथियों पर चार मुकदमे नोएडा के थाना फेज-2 में दर्ज हुए थे। फिलहाल, श्रीकांत को छोड़कर उसके बाकी साथी जमानत पर छूट चुके हैं।