100 से ज्यादा बिल्डिंग को नोटिस जारी
ग़ाज़ियाबाद में 100 , नोएडा में 8 को नोटिस जारी
गाजियाबाद में एक जनवरी 2022 से 15 दिसंबर 2022 तक 118 होटलों का निरीक्षण अग्निशमन विभाग ने किया। इसमें से 38 होटलों में ही सुरक्षा मानक पूरे मिले। बचे 80 होटल संचालकों को नोटिस जारी किया हुआ है। इसी तरह 206 अस्पताल में से 55 100 , और 918 इंडस्ट्री में से 302 इंडस्ट्री में ही अग्निशमन मानक पूरे हैं।
लखनऊ के होटल में आगजनी की घटना के बाद NCR के होटलों की जांच शुरू हो गई है। गाजियाबाद और नोएडा में पुलिस व फायर विभाग ने पिछले दो दिन में 100 से ज्यादा बिल्डिंगों का सिक्योरिटी ऑडिट किया है। इसमें बड़े-बड़े होटल, हॉस्पिटल और अन्य भवन शामिल हैं।
कुछ बिल्डिंगों में सुरक्षा मानक पूरे नहीं मिले हैं। ऐसे भवनों को नोटिस जारी किए गए हैं। जिला गौतमबुद्धनगर में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर अग्निशमन विभाग की सात टीमें बनाकर 12 होटल, 15 हॉस्पिटल और 16 स्कूलों की बिल्डिंग का निरीक्षण किया गया।
कमियां पाए जाने पर 8 भवनों को नोटिस जारी किया गया है। CFO अरुण कुमार ने सेक्टर-27 स्थित होटल फॉर्चून में ड्रिल कराई और अग्नि सुरक्षा की जान कारी दी , 45 सरकारी भवन भी सुरक्षा मानक पूरे नहीं करते। गाजियाबाद में सिर्फ मल्टीप्लेक्स हॉल ऐसे हैं, जहां सभी मानक पूरे पाए गए हैं।
गाजियाबाद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) सुनील कुमार सिंह के मुताबिक, 6 सितंबर को 58 भवनों का फायर सिक्योरिटी ऑडिट किया गया। इस दौरान फायर संयंत्र चेक किए गए। देखा गया कि बिल्डिंग में रहने वाले स्टाफ को इन यंत्रों के चलाने की जानकारी है अथवा नहीं। होटल संचालकों को निर्देश दिए कि वे बिजली ऑडिट जरूर कराएं। बिजली ऑडिट में ये पता चलता है कि होटल में बिजली का लोड कितना है और उसके सापेक्ष वायरिंग कितनी मजबूत है, ताकि शॉर्ट सर्किट जैसी घटनाएं न हों।