गाँधी जी व शास्त्री जी की जन्म जयंती पर “श्रद्धापूर्ण पुष्पांजलि”

02.10.2022, लखनऊ | हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस, राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की 153वीं तथा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 119वीं के जन्म जयंती अवसर पर “श्रद्धापूर्ण पुष्पांजलि” का आयोजन ट्रस्ट के इंदिरा नगर स्थित कार्यालय, 25/2G, सेक्टर-25 में किया गया |

 कार्यक्रम में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल, ट्रस्ट के स्वयंसेवकों व सिलाई कौशल प्राप्त कर रही प्रशिक्षणार्थियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के तथा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी |

इस अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल ने कहा कि ” आज हम भारतवर्ष के दो महान महापुरुषों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म जयंती मना रहे हैं I भारत देश की एकता और अखंडता को कायम रखने के लिए उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे दी जिसके लिए सभी भारतवासी उनके कृतज्ञ हैं व इन महान महापुरुषों की जन्म जयंती पर इन्हें कोटि कोटि नमन करते हैं I

 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अहिंसा के पथ प्रदर्शक थे व श्री लाल बहादुर शास्त्री जी एक सच्चे राजनेता | गांधी जी ने हमेशा भारत वासियों को बुरा नहीं देखने, बुरा नहीं बोलने और बुरा नहीं सुनने के लिए प्रेरित किया तथा लाल बहादुर शास्त्री जी ने “जय जवान जय किसान” का नारा देकर हमें देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों और हमारे अन्नदाता किसान भाइयों के लिए आभार व्यक्त किया I

आज इन महापुरुषों के जन्मदिवस पर आइए हम सभी भारतवासी यह प्रण ले कि हम इनके दिखाए हुए रास्तों पर चलकर भारत को एक शक्तिशाली और संपन्न राष्ट्र बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे | राजनीतिक इच्छाशक्ति से देशहित संभव है, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देशहित में चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं ।