नए साल पर अध्यक्ष सचिव का किया स्वागत
गौतमबुद्ध नगर । 02जनवरी 2023 नए साल के पहले दिन इलाहाबास गाँव में गौतमबुद्ध नगर की जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिव का स्वागत किया गया ।
गौतमबुद्ध नगर जिला बार के नव निर्वाचित अध्यक्ष कालूराम चौधरी एवं सचिव नीरज तंवर का इलाहाबास गाँव के एडुकेयर पब्लिक स्कूल में अधिवक्ता सिंहराज पीलवान एवं अन्य ग्रामीण वासियो के द्वारा माला पहना कर स्वागत किया गया ।
अध्यक्ष कालू राम चौधरी ने कहा की वह ग्रामीण वासियो के द्वारा सम्मानित किये जाने पर धन्यवाद व्यक्त किया और कहा की वह हमेशा ग्रामीण वासियो की जरुरत के लिए उपलब्ध रहेंगे।
अधिवक्ता सिंघराज पीलवान ने कहा की बार के अध्यक्ष सचिव व समस्त कार्यकारिणी द्वारा अपना कीमती समय निकालकर उपस्थित होने पर धन्यवाद व्यक्त किया ।
इस अवसर पर एडवोकेट देवेंद्र टाइगर , लाट साहब लोहिया , एडवोकेट उधम तोंगड़ , एडवोकेट जे पी भाटी , स्कूल के अध्यक्ष रमेश पीलवान , प्रिंसिपल मान सिंह पीलवान एवं अन्य ग्रामीण वासियो ने भी पूरी कार्यकारिणी को माला पहना कर एवं गुलदस्ते देकर स्वागत किया एवं नव वर्ष की शुभकामनाये दी ।