पार्को की हालत बदहाल
ग्रेटर नोएडा के अधिकतर सेक्टर में बच्चो के खेलने के लिए बनाये गए पार्को ही हालत बदहाल हो रखी है । अधिकाँश सेक्टरों के पार्क में या तो अँधेरा रहता है , किसी में देखरेख के अभाव में घास और पेड़ पोधो की हालत खराब यही और झूले इत्यादि भी टूटे रहते है ।
सेक्टर वासियो ने बताया की पार्क के रख रखाव के नाम पर सिर्फ पार्क की बाउंड्री करवा दी जाती है और वह भी पुनः २-३ महीने में पुनः छतिग्रस्त हो जाती है ।
सेक्टर गामा २ के जे ब्लॉक के पार्क के सभी झूले टूटे हुए है । गामा वन के सी ब्लॉक के पार्क में अँधेरा रहता है एवं हरियाली के कोई देखरेख भी नहीं की जा रही है ।
सेक्टरवासियों ने बताया की कई बार उनके द्वारा ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में इसकी शिकायत की गयी है परन्तु कोई इस और ध्यान नहीं दे रहा है ।