फांसी से लटक आत्महत्या की

नोएडा थाना सेक्टर 126 रायपुर गांव के एक पीजी में में पी जी में रहने वाली एक छात्र ने फंदे पर लटक कर आत्म हत्या करी है पुलिस ने बताया की घटना स्थल से उसे सुसाइड नोट बरामद हुआ है रहती थी। रात में जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो संचालक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस जांच में पता चला है कि कुमारी यामिनी (23) पुत्री आरडी शर्मा एमिटी विश्वविद्यालय से एमए साइकोलाजी (द्वितीय) वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया है। जिसमे लिखा है की मम्मी मैं तुम्हारी जैसी बहादुर नहीं हूं। मैं काफी कमजोर हूं। मैं अब ज्यादा नहीं लड़ सकती हूं। यह मेरे जीवन का अंत है। छात्रा पिछले काफी समय पढ़ाई को लेकर मानसिक तनाव में थी। फिलहाल पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

छात्रा के पिता एमपी में एक कंपनी में करते हैं नौकरी
थाना प्रभारी ने बताया कि छात्रा के पिता आरडी शर्मा एमपी की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। छात्रा की मां घरेलू महिला है। छात्रा के पीजी से बरामद सुसाइड नोट अंग्रेजी में है। छात्रा ने कई जगह खुद के कमजोर होने की बात लिखी है। पुलिस ने उसका मोबाइल और अन्य सामान भी जब्त किया है। वे फोन की सीडीआर खंगाल रही है।