4-5 मार्च को होगा गुर्जरी कार्निवल ; तैयारी जोरो पर

होली मिलन के अवसर पर हर साल होता है संस्कृति आयोजन

गौतमबुद्ध नगर दिनांक 24.02.2023 अखिल भारतीय गुर्जर संस्कृति शोध संसथान में आगामी 4 एवं 5 मार्च 2023 को गुर्जरी कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है । कार्निवल में गुर्जर संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी ।
उक्त दो दिवसीय कार्निवल में अनेको छेत्रो से राष्ट्रिय , प्रादेशिक एवं अंतर्राष्ट्रीय हस्तियों को आमंत्रित किया गया है । जहा वे अपना अनुभव बताएँगे साथ ही कार्निवल में उक्त हस्तियों को सम्मानित भी किया जायेगा ।

परी चौक स्तिथ गुर्जर संसथान द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अध्यक्ष योगिन्दर चौधरी ने बताया की 4-5 मार्च को होने वाले दो दिवसीय कार्निवल में गुर्जर संस्कृति के प्रचार – प्रसार को बढ़ावा दिया जायेगा ।


उन्होंने बताया की कार्यक्रम में विभिन्न प्रदेशो के कलाकार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे उक्त कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर , राजयमंत्री सोमेंद्र तोमर , सांसद महेश शर्मा , राज्य सभा सांसद सुरेंदर नागर , विधायक पंकज सिंह , तेजपाल नागर , धीरेन्दर सिंह राष्ट्रिय राजमार्ग प्राधिकरण संतोष कुमार यादव , सीईओ ऋतू माहेश्वरी , पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह सहित अनेको गणमान्य व्यक्तिओ को आमंत्रित किया गया है । उक्त कार्यक्रम का थीम सॉन्ग भी लांच किया गया है ।

प्रेससवार्ता में सँस्थान के सरंक्षक हरीश चंद्र भाटी , उपाध्यक्ष महेश अवाना , सचिव शोभाराम भाटी , एवं सभी पदाधिकारी मौजूद थे