ब्यूटी पार्लर ने महिला की आई ब्रो काटी
बाद में मजाक बना कर भगाया , ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्तिथ मीडोज वैलनेस स्पा
नोएडा । ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में स्तिथ मीडोज वेलनेस मसाज एवं स्पा सेंटर में एक ग्राहक के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी का अनुसार ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाली रिया ने बताया की नवम्बर २०२२ में वह एम्बार्क प्लाजा , ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित मीडोज वैलनेस नामक ब्यूटी पार्लर में पीड़िता आई ब्रो एवं फेसियल करवाने आयी थी ।
ब्यूटी पार्लर से उन्होंने 22000 रूपये का एक पैकेज लिया था पार्लर में पहुंचने के बाद उनको सेवा नहीं दी गई तो उन्होंने बताया की वह पहले से अपॉइंटमेंट लेकर आयी है । जिसके उपरांत वहाँ पर मौजूद मैनेजर ने उनके साथ बदसलूकी की और उसके बाद आई ब्रो बनाने के दौरान उनकी आई ब्रो गलत तरीके से काट दी ।
जब ग्राहक ने इसकी शिकायत की तो उसका मजाक बनाया और वहा से जाने को बोल दिया । रिया ने बताया की उन्होंने इस पार्लर का 22000 रूपये का पैकेज लिया था । जिसमे विभिन्न सेवा थी , जिसके चलते वह अपना फेसियल करवाने एवं आई ब्रो बनवाने अपॉइंटमेंट लेकर यहाँ आयी थी। परन्तु पैकेज होने के बावजूद भी उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया ।
पीड़िता रिया ने कहा की उन्होंने सम्पूर्ण घटना की जानकारी स्पा संचालक सोनल गोयल को भी दी गयी थी और स्पा के हेड ऑफिस पर भी शिकायत की थी । परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई उल्टा ग्राहक पर ही दोष मड दिया । रिया ने बताया उन्होंने स्पा संचालक को सेवा में कमी और मानहानि का लीगल नोटिस भी भेजा है ।
दूसरी ओर स्पा संचालक ने बताया की उन्होंने आई ब्रो की सेवा का कोई चार्ज नहीं लिया । वही पीड़ित ग्राहक का कहना था की वह पहले ही 22000 रूपये दे चुकी है । जिसकी सारी सेवा अभी तक नहीं ली गयी है।
पीड़ित ने बताया की उक्त मीडोज वैलनेस स्पा की ब्रांच दिल्ली , ग़ज़िआबाद इत्यादि में भी है । पहले तो यह सेण्टर लालच देकर बड़े बड़े पैकेज बेच देते है बाद में ग्राहक को इस प्रकार की सेवा देते है की वो अपना पैकेज इस्तेमाल ही ना कर पाए । पीड़िता ने कहा की वह इस मामले में जरुरत पड़ने पर कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगी ।