Latest newsTrendingदेश दुनियानोएडा - ग्रेटर नोएडा

गोवा घूमने गए कारोबारी के परिवार पर जान लेवा हमला

महिला समेत चार लोग घायल

गौतमबुद्ध नगर । 15.03.2023 ग्रेटर नोएडा से गोवा घूमने गए एक शटरिंग कारोबारी के परिवार के 8 लोगो पर जानलेवा हमले की घटना सामने आई है। हमले में एक महिला समेत चार लोग घायल हुए हैं। कारोबारी के घायल बेटे की बॉडी पर करीब 100 टाके आए है। जबकि उनकी हाथ की नश काट गई।

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा -2 में रहने वाले अनिल कुमार शटरिंग कारोबारी है। उनके बेटे जतिन शर्मा का सेक्टर 36 की मार्केट में सलून है। वह अविवाहित हैं और मॉडलिंग भी कर चुके हैं। जतिन शर्मा की मां सुमन शर्मा ने बताया कि वह अपने पति अनिल कुमार, बेटे जतिन शर्मा, भाई अश्विन शर्मा, बेटी सोनिया शर्मा, रूपाली शर्मा, दामाद शुभम शर्मा व दामाद का छोटा भाई ध्रुव शर्मा के साथ गोवा घूमने का प्लान बनाया। उन्होंने गोवा के अंजुना में स्पेजियो रिजॉर्ट में 5 रूम बुक किए। 5 मार्च को पूरी फैमिली गोवा पहुंची। रिसॉर्ट में उन्हें तीन रूम दिए गए। बाकी दो रूम रिजॉर्ट के मैनेजर ने बाद में देने के लिए कहा गया। इस बीच उन्होंने खाना खाया और फैमिली के मेंबर स्विमिंग करने लगे। आरोप है कि होटल में रूम को लेकर और स्विमिंग पूल में नहाने को लेकर एक कर्मचारी से बहस होने पर वह गाली गलौज करने लगा। इसकी शिकायत उन्होंने रिजॉर्ट के मैनेजर से की। रिजॉर्ट के मैनेजर ने कर्मचारी को नौकरी से निकालने का आश्वासन देकर मौके से भगा दिया। जाते समय आरोपी कर्मचारी गाली गलौज और धमकी देकर गया।

उन्होंने मैनेजर से कहा कि वह यहां सेफ नहीं है उनका हिसाब कर दिया जाए। वह किसी और होटल में जाकर रुकेंगे। उसके बाद उन्होंने गाड़ी बुक की। अश्वनी शर्मा ने रिसेप्शन पर पहुंचे तो देखा कि चार स्कूटी पर सवार होकर कुछ लोग आए हैं और करीब 8 से 10 लोग खड़े हैं। उन्होंने अनहोनी की आशंका जताते हुए अंदर से वीडियो बनाने शुरू कर दी। होटल के स्टाफ ने फोटो और वीडियो बनाने का विरोध किया। जैसे ही वह रिजॉर्ट के गेट पर पहुंचे तो उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर अनिल कुमार और उनका बेटा जतिन शर्मा ने पहुंचकर विरोध किया तो उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि आरोपियों का विरोध करने पर उन्होंने बेसबॉल डंडे, बेल्ट और चाकू से हमला कर दिया। जतिन शर्मा के छाती, कंधे, कमर और पैर पर चाकू से आरोपियों ने वार किए, जतिन को बचाने के लिए आए उनके पिता अनिल शर्मा के हाथ पर भी वार कर दिया। जिससे उनकी हाथ की नस कट गई। मारपीट में अश्वनी रूपाली और शुभम भी घायल हुए थे।


रिसॉर्ट में आधे घंटे तक तड़पता रहा जतिन शर्मा
जतिन शर्मा ने बताया कि रिसॉर्ट के कर्मचारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पूरी प्लानिंग से फैमिली पर हमला किया। उनकी बॉडी पर चाकू से कई वार किए गए। उनके दिल के पास भी जान से मारने की नियत से चाकू से वार किए गए। आरोपी जब तक पीटते रहे जब तक वह बेसुध होकर जमीन पर नहीं गिर गए। उन्हें बचाने के लिए जब फैमिली के लोग उनके ऊपर लेट गए तो आरोपियों ने उनके ऊपर भी बेसबॉल के डंडे से वार किए। उनका आरोप है कि रिजल्ट के रिसेप्शन में पूरा खून फैल गया था लेकिन कर्मचारियों ने पुलिस और एंबुलेंस तक को फोन नहीं किया। आधे घंटे तक फर्श पर पड़े हुए तड़पते रहे। इस दौरान होटल के मैनेजर होटल से चली गई।

जतिन शर्मा की मां ने पुलिस को कॉल कर घटना की जानकारी दी। आरोप है कि 400 मीटर दूर थाना होने के बावजूद पुलिस आधे घंटे बाद पहुंचे। वही, इस बीच होटल कर्मचारियों ने फर्श पर फैले खून को साफ करने के लिए अपने कर्मचारी लगा दिए। जिसका उन्होंने विरोध किया। पुलिस ने उन्हें पास के एक सरकारी अस्पताल में एडमिट कराया। जहां उनकी बॉडी पर 100 से अधिक टांके आए हैं। साथ ही पुलिस ने कहा कि वह थाने में आकर अपने स्टेटमेंट दर्ज कराएं। पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि वह ऐसी हालत में थाने पहुंचकर अपने स्टेटमेंट कैसे दर्ज करा सकते थे। उन्होंने पुलिस की मदद नहीं मिलने पर अनहोनी की आशंका जताते हुए अस्पताल से घायलों को डिस्चार्ज करा कर एक होटल में रखा। जब उनके बेटे की हालत में सुधार हुआ तो वह 10 मार्च को ग्रेटर नोएडा पहुंचे हैं। उन्होंने पुलिस पर भी कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाया है।


मुख्यमंत्री के संज्ञान लेने पर हुई कार्यवाही
जतिन शर्मा ने बताया कि पुलिस में जब परिवार के लोगों ने शिकायत दर्ज की तो हल्की धाराओं में केस दर्ज कर एक युवक को हिरासत में लिया। जिसे बाद में छोड़ दिया गया। उसके बाद उन्होंने जानलेवा हमला होने की घटना के बारे में वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर शेयर की। उनकी बहन ने भी वीडियो बनाकर लोगों से गोवा नहीं आने की अपील की। साथी अपने साथ घटी घटना के बारे में वीडियो बनाकर पोस्ट की। घटना तेजी से वायरल होने के बाद गोवा के मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उसके बाद पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनका आरोप है कि एक स्थानीय विधायक के रिलेटिव भी मारपीट की घटना में शामिल था। लेकिन पुलिस ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की।
होटल स्टाफ और भीड तमाशा देखती रही
जतिन के पिता अनिल कुमार ने बताया कि जिस समय आरोपी उनके ऊपर हमला कर रहे थे उस समय रिजॉर्ट का स्टाफ और उसमें ठहरे गेस्ट दूर खड़े तमाशा देख रहे थे। किसी ने उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की। जबकि वह बार-बार मदद की गुहार लगा रहे थे।
इंस्टाग्राम पर है जतिन के 80 हजार से अधिक फॉलोवर
ग्रेटर नोएडा के रहने वाले जतिन शर्मा इंस्टाग्राम पर 80 हजार से अधिक फॉलोअर हैं। वह मॉडलिंग भी कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि वीडियो इंस्टाग्राम पर डालने के बाद तमाम लोगों ने उसे शेयर किया और हजारों लोगों ने गोवा पुलिस को कार्रवाई करने के लिए कहा। पीड़ित परिवार के लोगों ने 10 मार्च को ग्रेटर नोएडा पहुंचकर केस को दिल्ली ट्रांसफर कराने की मांग की है। उन्हें डर है कि अगर वह गोवा किसकी पैरवी करने जाएंगे तो उन पर हमला हो सकता है।