गुटका – पान रोकने के लिये अब नो थू थू अभियान
नोएडा । शहर को स्वच्छ रखने और सार्वजनिक स्थलों पर गुटका और पान खाकर थूकने से लोगों को रोकने के लिये नो थू थू अभियान चलाया गया । एन०जी०ओ० मैसर्स गाईडेड फॉर्च्यून समिति द्वारा ‘सेक्टर 34 के बस स्टैण्ड पर गुटखा एवं पान खाकर थूके गए दाग धब्बों को भी साफ किया गया ।
नोएडा के ओएसडी और सीनियर मैनेजर बस स्टैंड पर गुटका और पान खाकर थूक हुए दाग को साफ करते नजर आए ।
नौएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी श्री इन्दु प्रकाश सिंह एवं श्री गौरव बंसल, वरिष्ठ प्रबन्धक (हेल्थ एवं सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट) ‘अब नो थू थू अभियान’ में शामिल रहें।
अभियान के अन्तर्गत लागों को स्वच्छता का संदेश दिया एवं शहर के सार्वजनिक स्थानों पर गुटखा एवं पान खाकर थूकने से रोका और लागों से नोएडा शहर को गंदा न करने का आग्रह किया।