सुन्दरदीप इंस्टीटयूशन नें वार्षिक उत्सव संकेत मनाया
गाजियाबाद। सुन्दरदीप ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन में वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक उत्सव संकेत-2023 मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप मे इन्द्रप्रस्थ यूनिर्वसीटी के संस्थापक कुलपति एवं नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रेडिटेशन के भूतपूर्व अध्यक्ष प्रो0 डॉ0 के. के. अग्रवाल के कर-कमलो द्वारा किया गया।
इस अवसर पर इंस्टीटयूशन के छात्र-छात्राओं नें सिंगिंग, डांस, फैशन शो एवं बच्चो के अदभूत किये प्रदर्शन किये। कार्यक्रम के दूसरे भाग में प्रसिद्ध बॉलिवुड गायिका शिबानी कश्यप के धमाकेदार फार्मेेस पर विद्यार्थियों ने जमकर डांस किया। कार्यक्रम के संयोजक प्रो0 राकेश सपरा ने बताया कि इस खेल एवं सांस्कृतिक आयोजन में रैप बैटल प्रतियोगिता में पुनीत सुन्दरदीप फॉर्मेसी कालेज, निदा सुन्दरदीप इंजीनियरिंग कालेज एवं रोहन सुन्दरदीप इंजीनियरिंग कालेज ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान ग्रहण किया।
नृत्य प्रतियोगिता में टीम सुन्दरदीप इंजीनियरिंग कालेज, टीम सुन्दरदीप कालेज ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलोजी, एवं टीम सुन्दरदीप एजूकेशन एण्ड इन्फोरमेशन टैक्नोलोजी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ फैशसन शो में मिस्टर एण्ड मिस एस0डी0जी0आई0 का खिताब रोहित और भावना, मिस्टर चार्मिंग एण्ड मिस प्रीटी का खिताब इंदर एवं दृष्टि तथा मिस्टर हैडसंम एण्ड मिस ब्यूटीफुल का खिताब अनुज और ईशा को मिला।
खेल प्रतियोगिताओं में सुरेशदीप पोलीटेक्निक क्रिकेट ट्रूर्नामेंट का, सुन्दरदीप कालेज ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलोजी बॉलीबाल का, सुन्दरदीप फार्मेसी कालेज खो-खो का विजेता रहा। नमन जैन शतरंज का, पवन कैरम का दक्ष टेबिल टेनिस का, कपिल कसाना बैडमिंटन के विजेता रहे। टग ऑफ वार के पुरुष वर्ग एवं महिला वर्ग के विजेता क्रमशः सुन्दरदीप फार्मेसी कालेज एवं सुन्दरदीप कालेज ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलोजी रहे।
संस्थान के अध्यक्ष महेन्द्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष अखिल अग्रवाल एवं शैक्षणिक अध्यक्ष डॉ0 राकेश शर्मा ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर संस्थानों के सभी निदेशक-निदेशिकायें, चीफ एडमिन ऑफिसर सुभाष शर्मा, मीडिया प्रभारी अखिलेश वर्मा, अध्यापक एवं अध्यापिकाऐं आदि मौजूद रहें।