जे पी ग्रीन बनती जा रही घुसपैठियों के लिए सुरक्षित
ग्रेटर नोएडा । पुलिस भी हाई सोसाइटी होने के कारण यहाँ पर रह रहे किरायेदार या गेस्ट का सत्यापन करने में ढिलाई बरतती है ।हाल ही में जे पी ग्रीन ग्रेटर नोएडा सोसाइटी से अवैध रूप से रह रहे चीनी नागरिक पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए है। कुछ दिन पहले गिरफ्तार हुए चीनी घुसपैठियों से पूछताछ के बाद ग्रेटर नोएडा के जेपी में रहने वाले एक चाइनीज़ नागरिक और एक उसकी महिला मित्र को पुलिस ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ के बाद ग्रेटर नोएडा के घरबरा में चल रहे एक गेस्ट हाउस का खुलासा हुआ। आज गेस्ट हाउस के 50 कमरों के ताले खोलकर जांच करेंगे।नेपाल बॉर्डर पर पकड़े गए दो चीनी घुसपैठियों के मामले में ग्रेटर नोएडा पुलिस अब लगातार खुलासा कर रही है ।
महिला के अकाउंट में आया 52 लाख रुपये कैश
गिरफ्तार किये गए चीनी नागरिक सु फाई की महिला मित्र पेटेक रेनुओ के खाते मे बीते 6 महीनों में 52 लाख रुपये आये हैं। महिला के कुल 5 बैंक अकाउंट हैं, इनमें से एक अकाउंट में भारी कैश ट्रांजैक्शन हुआ है। पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है।
बुधवार को पुलिस ने इस गेस्ट हाउस पर छापेमारी की थी। छापेमारी से पहले ही विदेशी नागरिक वहां से फरार हो गए लेकिन, पुलिस ने वहां चार लोगों को हिरासत में लिया। चारो खाना बनाते थे। इसमें शक जताया जा रहा है कि उस गेस्ट हाउस में चाइनीज स्लीपर सेल को तैयार किया जा रहा था। गेस्ट हाउस में 50 से अधिक कमरे बने हुए थे। इसके अलावा वहां पार्टी का भी इंतजाम था।