न्यायालय व कारागार गौतम बुद्ध नगर में किया योगा
दिनांक 21.06.2022 को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर
दिनांक 21.06.2022 को प्रातः 09 बजे से 10 बजे तक दीवानी न्यायालय, सूरजपुर जनपद गौतमबुद्वनगर में योग शिविर का आयोजन किया गया। माननीय न्यायाधीश महोदय द्वारा शिविर को सम्बोधित करते हुये कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी को योग के द्वारा हराने व निरोगी एवं स्वस्थ्य जीवन यापन हेतु योग के महत्व को समझाते हुये सभी को नियमित योग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। योग शिविर में जनपद न्यायालय, गौतमबुद्वनगर के समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में एव श्री अवनीश सक्सेना, जनपद न्यायाधीश, गौतमबुद्वनगर के दिशा-निर्देशन में तथा श्री वेद प्रकाश वर्मा प्रथम अपर जिला जज गौतबुद्वनगर की अध्यक्षता में योग शिविर का आयोजन किया ।
इसके साथ ही योग शिविर का आयोजन प्रातः 07 बजे से 08 बजे तक जिला कारागार, गौतमबुद्वनगर में निरुद्ध बंदियों के मध्य आयोजित किया गया । योग शिविर में विभिन्न प्रणायामो व योगासनो को करने का सही तरीका एवं सावधानियां व उनसे होन वाले लाभ के विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। योग शिविर में श्रीमती ऋचा उपाध्याय,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री जयहिंद कुमार सिंह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम बुध नगर के साथ श्री अरुण प्रताप सिंह, कारागार अधीक्षक एवं कारागार के पदाधिकारीगण एवं अधिक संख्या में बंदीगण उपस्थित रहे।
इसके साथ ही योग शिविर का आयोजन प्रातः 08 बजे से बाह्यय न्यायालय, जेवर में आयोजित किया गया। शिविर में बाह्य न्यायालय जेवर की पीठासीन अधिकारी, सुश्री निमिषा गुप्ता व न्यायालय कर्मचारीगण उपस्थित रहे। योग शिविर में विभिन्न प्रणायामो व योगासनो को किया गया एवं उनसे होने वाले लाभों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई ।