आधार ना लिंक करने पर पेंशन होगी बंद

निराश्रित महिला पेंशन योजना प्राप्त कर रही महिलाओं के लिए आवश्यक सूचना ।

गौतमबुद्ध नगर । जिला प्रोबेशन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर अतुल कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया । निराश्रित महिला पेंशन प्राप्त कर रही महिलाओं की पेंशन धनराशि ऑनलाइन पी0 एफ0 एम0 एस0 के माध्यम से उनके बैंक खातों में सीधे प्रेषित की जाती है।

उन्होंने बताया कि अब ऑनलाइन पी.एफ.एम.एस. पर आधार नंबर लिंक करना 30 जून 2022 तक अनिवार्य कर दिया गया है।

अतः निराश्रित महिला पेंशन प्राप्त कर रही महिलाएं अपना आधार नंबर व मोबाइल नंबर अपने निकटतम जन सेवा केंद्र, साइबर कैफे में जाकर पी.एफ.एम.एस. पर अपना आधार नंबर अवश्य लिंक करा लें। उन्होंने बताया यदि किसी को भी कोई असुविधा होती है तो वह बैंक की पासबुक, आधार कार्ड की कॉपी व मोबाइल नंबर जिला प्रोबेशन कार्यालय प्रथम तल पुराना कोर्ट फेस टू नोएडा में जमा अवश्य करा दें। अन्यथा की स्थिति में उनकी पेंशन 30 जून 2022 में बंद हो जाएगी ।