NPCL की कार्यप्रणाली से नोएडा वासी परेशान
नोएडा । ग्रेटर नोएडा के अधिकांश स्थानों पर एकमात्र बिजली उपलब्ध करने वाली कंपनी होने के चलते एन पी सी एल की मनमानियों से पब्लिक काफी परेशान है एनपीसीएल के कर्मचारी बिजली के बिल घरो के बहार ही फेंक कर चले जाते है ।
साथ ही एनपीसीएल आये दिन उपभोक्ताओं को उलटे सीधे बिल भी बनाकर भेजता रहता है । जिसके उपरान्त उपभोक्ता एनपीसीएल कार्यालय के चक्कर लगा लगाकर परेशान हो जाता है ।
किसी माह अगर ग्राहक बिल भुगतान में विलम्ब करते हैं तो अगले माह उसके बिल में लेट चार्ज लगकर आ जाता है परन्तु इसके विपरीत कई बार तुरंत ही बिजली काट दी जाती है ।
ज्ञात हो की उत्तर प्रदेश में सबसे महंगी बिजली ग्रेटर नोयेडा के ग्राहकों को ही मुहैया कराइ जा रही है । जिससे कम्पनी मोटा मुनाफा कमा रही है परन्तु सुविधा के नाम पर ग्राहकों को उलटे सीधे बिल भेजना असमय बिजली काट देना एवं बिजली के बिल भी बिना किसी प्रणाली के भेजे जा रहे है ।