प्राधिकरण में विजिलेंस सक्रीय, भ्रस्ट कर्मी राडार पर

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ सुरेन्द्र सिंह के आदेश पर प्राधिकरण में विजिलेंस सक्रीय हो गया है और भ्रस्ट कर्मी राडार पर रहेंगे । सीईओ सुरेन्द्र सिंहने बताया कि प्राधिकरण का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी (स्थायी, अस्थायी, प्लेसमेंट या फिर आउटसोर्सिंग ) किसी भी आवंटी, किसान या फिर नागरिक को परेशान करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी ।

प्राधिकरण के एसीईओ व मुख्य सतर्कता अधिकारी अमनदीप डुली ने बताया कि कोई भी नागरिक प्राधिकरणकर्मियों से जुड़ी कोई शिकायत गोपनीय तरीके से करना चाहता है तो प्राधिकरण के कार्यदिवस में दोपहर 12 से दो बजे के बीच डिस्पैच सेंटर पर सील बंद लिफाफे में लिखित शिकायत कर सकता है। उसकी शिकायत पर तत्काल अमल किया ।

होगी कड़ी कार्रवाई – सीईओ

एसीईओ अमनदीप डुली इस सतर्कता सेल के मुख्य सतर्कता अधिकारी हैं। उनके साथ ही तीन और अधिकारियों को बतौर सतर्कता अधिकारी (विजिलेंस ऑफिसर) भी तैनात किए गए हैं। मुख्य सतर्कता अधिकारी का ईमेल आईडी cvo@gnida.in और मोबाइल नंबर-7755867799 है। एसीईओ के अलावा वरिष्ठ प्रबंधक अनिल कुमार जौहरी, उप विधि अधिकारी रश्मि सिंह और वरिष्ठ प्रबंधक गुरविंदर सिंह को सतर्कता अधिकारी बनाया गया है। अनिल जौहरी का ईमेल आईडी smtech@gnida.in और मोबाइल नंबर 8076226584 है। रश्मि सिंह का ईमेल आईडी rashmialo@gnida.in और मोबाइल नंबर 9650666771 है और गुरविंदर सिंह का ईमेल आईडी gurvindersingh@gnida.in व मोबाइल नंबर 9205691117 है।