आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर वितरित किये तिरंगे

मेरठ (सू0वि0) 13.08.2022

आज यूनाईटेड ज्वैलर्स एंड मेन्युफैक्चर्स फेडरेशन चैम्बर फार डवलेपमेन्ट एंड प्रमोशन आफ एमएसएमई संस्था द्वारा 75वें आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम आयोजित कर तिरंगा वितरण किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उन्होेने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु जिला प्रशासन के साथ अन्य उद्यमी, संस्थाएं एवं आम नागरिक जन द्वारा सहयोग किया जा रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों के साथ तिरंगा वितरण किया गया तथा प्रत्येक घर पर तिरंगा लगाये जाने की अपील की गयी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, यूजेएफ के अध्यक्ष डा0 संजीव अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।