ऑटो एक्सपो 2023 वक़्त और पैसे की बर्बादी ?

गौतमबुद्ध नगर । ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में जनवरी में ऑटो एक्सपो २०२३ आयोजित होने वाला है। इस आयोजन से पूरे ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक और पार्किंग की बदहाली और भी ज्यादा हो जाएगी ।इस समय ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। यही जिसकी वजह से एक्सप्रेस वे पर वाहनों का जाम लग जाता है। इस आयोजन के बाद एक्सप्रेस वे पर ४ गुना ट्रैफिक भड़ने की उम्मीद है।
ऑटो एक्सपो का आयोजन हर २ साल में किया जाता है पिछले कई आयोजन में ट्राफी अव्यवस्थता देखने को मिली है ।इस आयोजन का मकसद सिर्फ कुछ कम्पनी की चमचमाती कारो को डिस्प्ले में रखना भर होता है कार और बाइक में इंटरेस्ट रखने वाले लोग यहाँ आते है कार के साथ फोटो खिचवाते है।
एक्सपो में रखी अधिकाँश कार मार्किट में लांच करने के लिए नहीं होती है , इस आयोजन में कई कम्पनिया बॉलीवुड के सितारों को भी आमंत्रित करती है जिससे इस आयोजन के लिए आम जनता में दीवानगी और बढ़ जाती है ।
पूरे आयोजन का मुख्य मकसद सिवाय मनोरंजन के कुछ नहीं होता है हाँ यह जरूर है की वातावरण में प्रदुषण , शोर , ट्रैफिक अव्यवस्थता बढ़नी जरूर तय है ।

हर साल कम्पनिया इस आयोजन का हिस्सा बनने से पीछे हट रही है जिसकी मुख्य वजह है की यह आयोजन सिर्फ प्रदर्शनी मात्र है इस आयोजन में हिस्सा लेने से ना तो किसी कम्पनी को कोई बिक्री में बढ़ोतरी होती है ना ही किसी तरह फायदा बल्कि आयोजन में हिस्सा लेनी वाली कम्पनियो को महंगी रजिस्ट्रेशन फीस , इसके अलावा अपनी कार लाने ले जाने का खर्चा , अपने मॉडल व अन्य कर्मचारियों का खर्चा और उठाना पड़ता है ।

अब वो समय आ गया है की आयोजन करने वाली संस्था को यह सोचना ही पड़ेगा की इस आयोजन से वाकई कोई लाभ है या नहीं ?