फिल्म बनाने के नाम पर होटल मालिक से धोखाधड़ी ।

फिल्म बनाने के नाम पर होटल मालिक से धोखाधड़ी ।
नोएडा सेक्टर 46 में 4 लोगो ने कुमार रजीडेसी नामक होटल यह कहकर बुक किया की वो लोग सुशांत सिंह राजपूत के जीवन के ऊपर एक फिल्म बना रहे है । जिसके लिए उन्हें होटल बुक करना है । जिसके बाद लगभग एक साल तक 4 लोग 3-4 महीने तक होटल में रहे खाना पीना होटल में रहकर किया। पैसा मागने पर एक साथ पैसा का भुगतान करने का आश्वासन दिया। बाद में फिल्म में घाटा होना बता विपक्षीगण ने भुगतान के नाम पर एक लेटर लिखकर दिया जिसमें रूपये 7,50,000/- का भुगतान चेक भुगतान हेतु बैंक पर लगाने पर बाउंस हो गया। बेटी की शादी के लिये पैसो की जरूरत होने पर रूपये की मांग की तो फोन करने पर गाली गलीच की तथा जान से मारने की धमकी दी। घटना के सम्बन्ध में पीड़ित ने पुलिस में रिपोर्ट दी तो पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की ।
जिसके बाद पीड़ित के अधिवक्ता सतेंद्र नागर ने पीड़िता का पक्ष न्यायालय के समक्ष रखा। जहां पर कोर्ट ने पूरे मामले को सुनने के पश्चात थाना सेक्टर 39 की पुलिस को आदेशित किया की पुलिस तुरंत अभियुक्त के खिलाफ केस दर्ज कर कार्यवाही करे ।