दादरी की प्रिया ने किया जिला टॉप , बैनामा लेखक है पिता

गौतम बुध नगर में इंटरमीडिएट में दादरी की प्रिया सिंह ने जिला टॉप किया है। प्रिया सिंह दादरी के वैदिक कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा है। प्रिया ने 600 में से 462 अंक हासिल करके जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

प्रिया सिंह के पिता का नाम प्रदीप कुमार है, वह दादरी तहसील में एक बैनामा लेखक है। प्रिया की माँ अरुणा देवी एक ग्रहणी है। प्रिया अपनी चार बहनों में सबसे बड़ी है।

प्रिया सिंह को कुल 92.40% अंक हासिल हुए हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने अध्यापकों को दिया।

प्रिया सिंह ने बताया कि आज उन्हें जब पता चला कि जिला टॉप किया है तो बड़ी खुशी हुई। जिला टॉपर बनूंगी ऐसा मैंने कभी नहीं सोचा था लेकिन जिला टॉप करने के बाद बहुत खुशी महसूस हो रही है।

प्रिया सिंह ने बताया कि मैं आगे चलकर आईएएस अधिकारी बनना चाहती हूं। समाज में प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए आईएएस अधिकारी बनना चाहती हूं। मुझे इसी सपने को पूरा करना है और इसी लक्ष्य की तैयारी में जुड़ना है।

इस दौरान प्रिया के परिवार के लोग भी काफी खुश नजर आए और उनके माता-पिता ने कहा कि आज प्रिया ने हमारा नाम रोशन कर दिया है ।वह रोजाना कई घंटे तक पढ़ा करती थी ।आज जिला टॉप करने पर हमें बहुत ज्यादा खुशी हो रही है।

प्रिया ने अपने माता-पिता को अपना आदर्श बताया और उन्हीं को अपना प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने कहा कि हमारे माता पिता ने हम चारों बहनों की परवरिश अच्छे तरीके से किया है। उन्होंने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अध्यापकों, विद्यालय और उसके अलावा अपने माता पिता को दिया।