Latest newsTrending

धर्मेंद्र यादव आजमगढ़ से हारे , वीडियो वायरल

पुलिस को बोला हाउ कैन यू रोक

आजमगढ़ लोक सभा चुनाव में निरहुआ उर्फ़ दिनेश लाल यादव ने अखिलेश यादव के भाई धर्मेंद्र यादव को 8679 वोटो से हरा दिया है । मतगणना के दौरान जबआजमगढ़ की सदर सीट से सांसदी का चुनाव हारने वाले अखिलेश यादव के भाई धर्मेंद्र यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है ।

जानकारी के मुताबिक सपा प्रत्याशी स्ट्रांगरूम में जाने की कोशिश कर रहे थे, जबकि वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी उन्हें रोक रहे थे। पुलिसकर्मियों द्वारा अंदर जाने से मना करने पर धर्मेंद्र यादव का पारा चढ़ गया। उन्होंने पुलिसवाले को अंग्रेजी में उसे डांटा । इस दौरान उनकी सेंटेंस फॉर्मेटिंग गड़बड़ा गई। वहीं मौजूद किसी शख्स ने धर्मेंद्र यादव और पुलिसकर्मी के बीच का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । 

पुलिस को बोला हाउ कैन यू रोक

क दूसरा विडिओ भी सामने आया है जहाँ पुलिस उनको गिरफ्तार कर रही है और वो पुलिस को बोल रहे है “यू आर अंडर अरेस्ट” (You are under arrest )

इसके पश्चात जब उनके द्वारा ज्यादा हंगामा किया गया तो पुलिस ने उन्हें कस्टडी में ले लिया । इस दौरान दोबारा इंग्लिश बोलने के चक्कर में उन्होंने पुलिस को बोला यू आर अंडर अरेस्ट एक दूसरा विडिओ भी सामने आया है जहाँ पुलिस उनको गिरफ्तार कर रही है और वो पुलिस को बोल रहे है “यू आर अंडर अरेस्ट” (You are under arrest ) video link https://www.youtube.com/watch?v=HCnYcHdzPqA