रक्षाबंधन पर मैदान में उतरे खाद्य सुरक्षा अधिकारी 

गाजियाबाद। देश भर में भाई-बहनों के प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन पर्व को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।

व्यापारी वर्ग इस पर्व पर बिकने वाली मिठाइयों और अन्य खाद्य पदार्थों का स्टॉक कर रहा है, वहीं जिला प्रशासन इन खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच के लिए सतर्क है। गाजियाबाद जिले में पनीर की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान के तहत शनिवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने मैसर्स अनमोल पनीर भण्डार, श्री बाला जी पनीर भण्डार सब्जी मण्डी गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ पनीर का एक-एक नमूना संग्रहित किया गया इसी के साथ-साथ असली पनीर भण्डार, अम्बेडकर रोड मालीवाडा, गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ पनीर का एक नमूना संग्रहित किया गया।

इन नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। यदि नमूने अमानक पाए गए तो दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। विशेष अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती मीरा सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश शर्मा, जयपाल सिंह व टीम के चीफ आशुतोष राय द्वारा उक्त कार्यवाही की गयी।