आशीर्वाद कम्पनी के नाम पर की धोखाधड़ी

गाजियाबाद । गाजियाबाद के रहने वाले नितिन श्रीवास्तव ने बताया की उनके साथ आशीर्वाद कम्पनी से आटा मंगाने के नाम पर 62000 की धोखा धड़ी हुई है । जानकारी की अनुसार नितिन ग़ाज़ियाबाद में परचूने की दूकान चलाते है । उन्होंने आशीर्वाद के आटा थोक में मंगाने के लिए ऑनलाइन गूगल पर सर्च किया और अपनी डिटेल्स सबमिट कर दी । जिसके कुछ दिन बादआशीर्वाद की और R.K MEHTA नामक व्यक्ति का काल किया जिसका मोबाइल नो 8811094639 था ।
R.K MEHTA ने बताया की आपको 30,000/- राशि के बैग लेने होंगे और पहले 30000/- का भुगतान करना पड़ेगा | जिसके बाद आशीर्वाद आटा आपके स्थान पर पहुच जाएगा । R.K MEHTA ने अपने आप को आशीर्वाद आटा का SALES HEAD बताया और कहा कि कंपनी के ACC NO-20383457. IFSC CODE- SBIN0002261बंगलौर इस खाते में 62250 धनराशि जमा कर दी । ये राशि सामान पहुंचने के बाद वापिस हो जाएगी ।

उसके उसी दिन मैंने 32500/- की धनराशी उनको भेज दी फिर पुनः 62587 की धनराशी की राशि की और मांग की मुझे आशीर्वाद के माध्यम से बोल रहे RK MEHTA पर शक हुआ। उसके बाद आशीर्वाद आटे के ग्राहक सेवा केन्द्र पर कॉल लगाई तो पता चला की आशीर्वाद आटे के नाम पर मेरे साथ ठगी हुई है ।