बालिका अंडर-14 बास्केटबाल में केवी-दो ने जीते गोल्ड
साहिबाबाद: हिंडन एयरफोर्स स्टेशन स्थित खेल मैदान में चल रही एथलेटिक्स व बास्केटबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन बास्केटबाल प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई। बालिका अंडर-14 बास्केटबाल प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय नंबर-दो (केवी) हिंडन ने गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया।
अंडर-17 का फाइनल मुकाबला मंगलवार को होगा। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में ओवरआल चौंपियनशिप ट्राफी की घोषणा भी मंगलवार को होगी। प्रतियोगिता में आगरा संभाग के कई स्कूल भाग ले रहे हैं।
केंद्रीय विद्यालय नंबर-दो की प्राचार्य ज्योति पांडे ने बताया कि प्रतियोगिता में 222 बालिकाएं शामिल हैं। इनमें 136 बालिका एथलीट में है, एथलेटिक्स की 25 टीमें हैं। अंडर-14 की तीन और अंडर-17 की 6 टीमें हैं।
सोमवार को हुए बास्केटबाल मैच में अंडर-14 बालिका वर्ग में केंद्रीय विद्यालय-दो हिंडन ने स्वर्ण पदक जीता है। बास्केटबाल की नौ टीमें खेल रही हैं। उन्होंने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताएं जहां हमारे शारीरिक दक्षता का विकास करती हैं, वहीं मानसिक क्षमता को भी दृढ़ बनाती हैं, उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जीत अथवा पराजय से ज्यादा महत्वपूर्ण किसी खेल में सहभागिता का किया जाना है।