मोदी ने माँ से लिया आशीर्वाद
गुजरात गांधीनगर । अपनी माँ के १००वे जन्म दिन पर शुभकामनये देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी माँ से मिलने गुजरात के गाँधी नगर १८.०६.२०२२ की सुबह पहुचें । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी माँ हीराबेन मोदी के जन्म दिन पर उनसे मुलाकात की और चरण धोये और उसके बाद उनसे आशीर्वाद लिया । हीराबेन के जीवन के १०० साल पूर्ण हो गए है । उक्त फोटो प्रधानमंत्री के ट्विटर अकाउंट से साझा की गयी है ।