TrendingLatest newsविविध

मुस्लिमो ने भी किया कावरियों का स्वागत

प्रशासन ने सरकार के आदेशों का किया पूर्ण पालन

नोएडा सोमवार को दोपहर कावड़ियों का एक दल हरिद्वार से नोएडा के सेक्टर-12 पहुंचा। यहां मुसलिम समुदाय के लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया साथ ही सेवा की । यहां सेक्टर-12 में कांवड़ लेकर लौटे कांवड़ियों को कंधों पर उठाकर उनका स्वागत किया गया। उनके लिए जलपान और सात्विक भोजन की व्यवस्था की गई। इस मौके पर कांवड़ियां जिन्दाबाद और हिंदुस्तान जिन्नाबाद के नारे लगाए गए ।

स्वागत में खड़े एक मुस्लिम ने कहा कि हम कांवड़ियों के उत्साह को और बढ़ने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर उनका अभिनंदन करने के लिए खड़े हैं। फूल, केला और पानी की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा जो भी उनसे बनेगा वह करेंगे। स्वागत का सिलसिला 26 जुलाई को भी जारी रहेगा । कांवड़ियों का मंदिरों में जल चढ़ाने का सिलसिला शुरू हो चुका है।

कावड़ियों का स्वागत करते मुस्लिम समुदाय के लोग