गलगोटिया विश्वविद्यालय में पैरा लीगल वॉलिंटियर्स को दिया प्रशिक्षण

दिनांक 16 सितंबर 2023 को गलगोटियास विश्वविधालय के सहयोग से एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान मे पैरा लीगल वॉलिंटियर्स के प्रशिक्षण के चतुर्थ सेशन का आयोजन मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन के साथ गलगोटिया विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता में श्रीमती ऋचा उपाध्याय अपर जिला जज / सचिव (पूर्णकालिक ) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा की गई । जिनके साथ श्री दिव्य सिंह राठौर प्रधान मजिस्ट्रेट जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड गौतम बुद्ध नगर, श्री अजीत सिंह इंस्पेक्टर साईबर क्राइम नोएडा, डा ० अमित कुमार जिला जनसामान्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ तथा श्री नरेश चन्द गुप्ता वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे।

विधिक स्वयं सेवक के चतुर्थ प्रशिक्षण सत्र मे निम्नवत विषयों पर जानकारियां विशेषज्ञों द्वारा उपलब्ध कराई गई।
Gender centric law and women law, equal remuneration act 1976, maternity benefit act 1961, sexual harassment at workplace, missing children’s, prohibition of child marriage act 2006, SC and ST prevention of atrocities act 1989, The protection of civil rights act 1955,

Protection of women from domestic violence act 2005, Important provisions of IPC section 509 354 376 304b 366 498 and 494, Dowry prohibition act 1961

Pre conception and pre natal diagnostic techniques prohibition of sex selection act 1994 से संबंधित विषयों पर जानकारियां उपलब्ध कराई गई।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बताया गया कि जनपद के विभिन्न विधि महाविद्यालयों से छात्र व छात्राये व समाज के कर्तव्यनिष्ठ व्यक्तियो मे से 250 लोगो का चयन किया गया है जिनके द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभा किया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पैरा लीगल वॉलिंटियर्स को उनके दायित्व के विषय में बताया गया कि किस प्रकार से वह समाज की न्याय व्यवस्था में अपना पुरजोर सहयोग व विधिक सेवा व सहायता प्रदान कर सकते हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान साइबर क्राइम के बढ़ते अपराध तथा उनके बचाव के उपाय के संबंध में श्री अजीत सक्सेना इंस्पेक्टर थाना साइबर क्राइम नोएडा द्वारा विस्तार से महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई गई।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के दौरान गलगोटिया विश्वविद्यालय की विधि विभाग की डीन श्रीमती नमिता सिंह एवं श्री नरेंद्र कुमार सिंह वरिष्ठ प्रोफेसर गलगोटिया विश्वविद्यालय द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित न्यायाधीशगण एवं गणमान्य व्यक्तियों तथा परा विधिक स्वयंसेवकों का धन्यवाद अर्पित किया गया।