सह सचिव पद पर रजनीश कुमार विजयी

एडवोकेट एंड डीड राइटर्स वेलफेयर एसोसिएशन वार्षिक चुनाव

गौतमबुद्ध नगर। गामा टू स्तिथ सब रजिस्ट्रार कार्यालय में संपन्न हुए चुनाव में पिछले हफ्ते अध्यक्ष के पद पर रोहतास नागर विजयी रहे । जिन्हे 147 वोट मिले वही अनिल कुमार भाटी को 114 वोट मिले और एक निरस्त 262 टोटल जीत का अंतर 33 रहा ।
उपाध्यक्ष पद राजवीर विजयी रहे उन्हें 153वोट प्राप्त हुए दूसरे स्थान पर मीना शर्मा को 106 वोट मिले , सचिव विपिन कुमार शर्मा 134 वोट प्रकार विजयी रहे । सह सचिव के पद पर रजनीश कुमार विजयी रहे उन्हें 159 वोट मिले और दूसरे स्थान पर संदीप कुमार रहे जिन्हे 102 वोट मिले । कोषाध्यक्ष पद पर अनिल शर्मा विजयी रहे ।