टिकैत की जेवर में पंचायत : पुलिस बल तैनात
परी चौक पर होगा स्वागत : एयरपोर्ट को जमीन देने से इंकार
गौतमबुद्ध नगर आज दिनांक ०९.०६.२०२२ को राकेश टिकैत साबौता गांव के नजदीक स्थित यमुना एक्सप्रेसवे के अंडरपास के नीचे महापंचायत को संबोधित करेंगे। जिसको देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल भी चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है। सबसे पहले ग्रेटर नोएडा में परी चौक पर नजदीक स्वागत भी संगठन के लोगों द्वारा किया जाएगा। जेवर में किसानों के पक्ष में गुरुवार दोपहर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत एक बड़ी महापंचायत को संबोधित करेंगे। जिसकी तैयारी में पिछले 2 दिनों से संगठन के लोग जुटे हुए थे। यह महापंचायत जेवर में यमुना एक्सप्रेसवे के अंडरपास के नीचे होगी। जिसको सफल बनाने के लिए पिछले कई दिनों से जन जागरूकता अभियान भी क्षेत्र भर में चलाया जा रहा था।
करीब 10 हजार लोग शामिल होंगे
किसानों के पक्ष में गुरुवार दोपहर को राकेश टिकैत पहुंच रहे हैं। इस महापंचायत में करीब 10 हजार किसान शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। किसानों को इकट्ठा करने के लिए पिछले कई दिनों से संगठन के लोगों द्वारा गांवों में जाकर जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। जिला मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने बताया कि इस महापंचायत में गौतम बुद्ध नगर जिले से किसान पहुंच रहे हैं।
दूसरे चरण के लिए जमीन देने का विरोध कर रहे किसान
जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए दूसरे चरण की जमीन लेने का काम शुरू हो गया है। रनहेरा समेत करीब 6 गांवों के किसान मुआवजे को लेकर अपनी जमीन को देने से साफ इनकार कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि उनको 2300 वर्ग मीटर के हिसाब से मुआवजा मिल रहा है। जबकि वह उससे दोगुना की मांग रहे हैं। जिसको लेकर उन्होंने जमीन को खाली करने से भी प्रशासन से इनकार कर दिया है। जिसको लेकर पिछले करीब 15 दिनों से गांव में डीएम समेत अन्य अधिकारियों की किसानों के साथ पंचायत भी आयोजित हो रही है।