सभी साथियों कि बनूंगा आवाज़ : विपिन भाटी

सभी साथियों से मिल रहा सहयोग व समर्थन ।
21 दिसम्बर 2021, गौतमबुद्ध नगर । जिला बार एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर के वार्षिक चुनाव में कोषाध्यक्ष के प्रत्याशी विपिन भाटी का चुनाव प्रचार जोरो पर है । विपिन भाटी को बार के युवा अधिवक्ता एवम् सीनियर अधिवक्ता गण का समर्थन मिल रहा है । विपिन भाटी ने बताया कि वो नियमित तौर पर न्यायालय में आते है एवं अधिवक्ता की रोजमर्रा की सभी प्रकार कि परेशानियों से परिचित है । उन्होंने कहा कि जहां भी युवा अधिवक्ता को उनके साथ की जरूरत होगी वो समस्त मोर्चे पर अपनी हर संभव मदद करेंगे और आगे रहकर सहयोग करेंगे । साथ ही चेंबर संबंधी पत्राचार इत्यादि को भी सबके सामने लाने में पूरी मदद करेंगे ।