Trendingनोएडा - ग्रेटर नोएडा

एन0आई0 एक्ट के वादों की विशेष लोक अदालत का होगा आयोजन।

माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशो के अनुपालन में तथा माननीय जनपद न्यायाधीश, गौतमबुद्वनगर की अध्यक्षता में धारा 138 एन0आई0 एक्ट के वादों की विशेष लोक अदालत का आयोजन दिनांक 26, 27, 28 व 29.09.2022 को जनपद गौतमबुद्वनगर में किया जा रहा है। विशेष लोक अदालत में पक्षकार अपना वाद को सुलह-समझौते के माध्यम से निपटारा करा सकते है। विशेष लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु श्री जयहिंद कुमार सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर सभी पक्षकारों एवं अधिवक्तागणों से अधिक से अधिक निस्तारण कराये जाने की अपील की गयी है।