एड्स टीकाकरण दिवस पर छात्रों को जागृत किया
आज दिनांक 20.05 .2023 को दोहपर 12ः00 बजे से एड्स टीकाकरण विषय पर विधिक साक्षरता/जागरुकता कार्यक्रम का आयेाजन सामुदायिक भवन नोएडा सै0-116 जनपद गौतमबुद्वनगर में किया गया।
कार्यक्रम में सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि एड्स टीकाकरण दिवस प्रत्येक वर्ष 18 मई को मनाया जाता है जिसके परिपेक्ष में आज दिनांक 20 मई 2023 को टीकाकरण दिवस मनाया जा रहा है।
शिविर के दौरान श्रीमती ॠचा उपाध्याय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एड्स से संक्रमित व्यक्तियों के साथ भेदभाव रहित अधिकार’’ विषय पर जानकारी दी गई तथा शिविर में उपस्थित छात्राओं एवं बालिकाओं को देश की प्रगति में भागीदार बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया । शिविर में बच्चों को एड्स से एक मात्र बचाव ही उपाय के बाबत जानकारी दी गई तथा साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं जैसे निःशुल्क विधिक सहायता, लोक अदालत आदि के संदर्भ में पेम्प्लेट वितरण किये गये ।
शिविर में उपस्थित वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी द्वारा एचआईवी संक्रमण के बचाव एवं उपायों के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराते हुए जन सामान्य को जागृत किया गया। शिविर के दौरान यह भी बताया गया कि डब्लू एच ओ की रिपोर्ट के मुताबिक विश्व में 37.9 मिलियन लोग एच आई वी संक्रमण के शिकार हो चुके हैै। शिविर में स्कूल की छात्राये तथा एच आई वी से संक्रमित बच्चे उपस्थित रहे जिनकी देखरेख सीडब्ल्यूसी एवं एनजीओ के संरक्षण मे संचालित है ।
शिविर के दौरान एचआईवी से संक्रमित बच्चों को न्यूट्रेशन डाईट पैकिट वितरण किए गए तथा समस्त उपस्थित बालक व बालिकाओं को स्कूल बैग के साथ फूड पैकिट वितरण किये गये । शिविर मे श्रीमती ऋचा उपाध्याय, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ श्री के0सी0 विरमानी, अध्यक्ष, सीडब्लूसी, श्री रोहित कुमार, डायरेक्टर, भूटानी ग्रुप, श्रीमती दीपती यादव, मेम्बर सीडब्लूसी, श्रीमती विभा त्रिपाठी, सरंक्षण अधिकारी, डा0 अतुल कुमार, वरिष्ठ चिकित्सक, श्री लोकेन्द्र सिंह, निदेशक, अबोर्ट सोशल बालफेयर फाउन्डेशन, जितेन्द्र कुमार एस0एच0ओ0 व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।