गौतमबुद्ध नगर में लोक अदालत का सफल आयोजन
गौतमबुद्ध नगर के अधिवक्ताओ ने नहीं किया किसी प्रकार का विरोध ।
गौतमबुद्ध नगर दिनांक। 09.09.2023 को आयोजित गौतमबुद्ध नगर में लोक अदालत का सफल आयोजन हुआ राष्ट्रीय लोक अदालत में 476896 वादों का निस्तारण हुआ । हापुड़ में वकीलों और पुलिस के प्रकरण के चलते लोक अदालत का बहिष्कार किया गया , साथ ही अन्य कई जिलों में भी लोक अदालत का बहिष्कार किया गया परन्तु गौतम बुद्ध बार एसोसिएशन द्वारा इस प्रकार का कोई विरोध नहीं किया गया एवं लोक अदालत का सफल आयोजन हुआ ।
राष्ट्रीय लोक अदालत जिसमें जनपद न्यायालय में कार्यरत न्यायिक अधिकारीगण द्वारा कुल 258502 वाद तथा राजस्व न्यायालय द्वारा कुल 81871 वाद तथा प्री-लिटिगेशन स्तर पर बैकं द्वारा 230 मामलें, एन0पी0सी0एल0 द्वारा 15 मामलें व बी0एस0एन0एल0 द्वारा 47, तथा परिवहन विभाग द्वारा 21272. तथा यातायात विभाग द्वारा 100602 मामलों का निस्तारण हुआ।
ऋचा उपाध्याय, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि जनपद गौतमबुद्धनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 476896 वाद निस्तारित हुये।
राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयवार निस्तारित वादों का विवरण निम्न हैः- श्री अवनीश सक्सैना, जिला जज 34 आपराधिक अपील वादों का निस्तारण किया गया। श्री इंदर प्रीत सिंह जोश, पीठासीन अधिकारी वाणिज्य न्यायालय द्वारा 21 वाद व समझौता धनराशि 14356286 है।
श्री उदय प्रताप सिंह, पीठासीन अधिकारी, अतिरिक्त वाणिज्य न्यायालय द्वारा 25 वाद व समझौता धनराशि 27410581 है। श्री नरेन्द्र कुमार पाण्डे, पीठासीन अधिकारी मोटरयान दुर्घटना दावा अधिकरण द्वारा 43 वाद व समझौता धनराशि 34610723 है।
श्री प्रकाश नाथ श्रीवास्तव, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय द्वारा 23 है। श्री प्रदीप कुमार अपर जिला जज प्रथम द्वारा 09 वाद हैं। श्रीमती प्रतिक्षा नागर, अपर जिला जज द्वितीय/विशेष न्यायाधीश/एस0सी0/एस0टी एक्ट द्वारा 20 वाद है।
श्री विजय कुमार हिमांशु, अपर जिला जज-तृतीय द्वारा 03 है। श्रीमती मोना पवाॅर अपर जिला जज-पंचम द्वारा 803 वाद व 5084098 रूपये जुर्माना है। श्री राजेश कुमार मिश्रा, अपर जिला जज-षष्टम द्वारा 01 है।
श्री विकास नागर, अपर जिला जज/पोक्सो कोर्ट प्रथम द्वारा 02वाद व जुर्माना 1000 है। श्रीमती प्रियंका सिंह, अपर जिला जज/एफ0टी0सी-द्वितीय द्वारा 01 है। श्रीमती बुशरा आदिल रिजवी, अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय द्वारा 04 वाद। श्री सुशील कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा 103267 वाद एंव जुर्माना धनराशि 1029000 है।
श्री जयहिंद कुमार सिंह, सिविल जज (वरिष्ठ संवर्ग) द्वारा 32 वाद व जारी उत्तराधिकार प्रमाण पत्रों की धनराशि 32656260 है। श्रीमती शिवानी त्यागी, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रैट-प्रथम द्वारा 24431 वाद व जुर्माना धनराशि 352720 है। श्री प्रदीप कुमार सिविल जज (वरिष्ठ संवर्ग)/एफ0टी0सी द्वारा 32509 वाद व जुर्माना धनराशि 801980 है। श्रीमती अर्पिता सिंह सिविल जज जू0डि द्वारा 09 वाद व समझौता धनराशि 2601 है। श्री नाजिम अकबर, सिविल जज (कनिष्ठ संवर्ग) जेवर द्वारा 225 वाद व जुर्माना धनराशि 6410 है। सुश्री ऋचा शुक्ला (कनिष्ठ संवर्ग) प्रथम व वर्चुअल कोर्ट द्वारा 20451 वाद व जुर्माना धनराशि 1441800 है। श्रीमती आर्कित सिविल जज (कनिष्ठ संवर्ग)/एफ0टी0सी द्वितीय द्वारा 27298 वाद व जुर्माना धनराशि 210130 है।
श्रीमती नुपुर श्रीवास्तव अपर सिविल जज जू0डि द्वारा 27812 व जुर्माना धनराशि 1125670 है। श्री राजेन्द्र कुमार-तृतीय, विशेष न्यायाधीश, धारा 138 एन0आई0 एक्ट द्वारा 16 वाद व समझौता धनराशि 22514714 है। श्री नलिन काॅत त्यागी अतिरिक्त न्यायालय संख्या-2 द्वारा 97 वाद व 134935 समझौता धनराशि है। श्री विजय कुमार अग्रवाल अतिरिक्त न्यायालय संख्या 253 द्वारा वाद व समझौता धनराशि 49600000 .है।
इस प्रकार जनपद स्थित न्यायालय के न्यायिक अधिकारीगण द्वारा कुल 258502 वादों का निस्तारण किया गया ।
राष्ट्रीय लोक अदालत के अन्तर्गत नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा 3380 मामलें, यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा 78मामलें कुल प्री-लिटीगेशन के 3458 मामलें निस्तारित हुये।
राष्ट्रीय लोक अदालत के अन्तर्गत जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी व तहसीलदार आदि समस्त विभागों से प्राप्त विवरण के अनुसार राजस्व के 81871 वाद निस्तारित हुयें। उपरोक्तानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 476896 मामलों का निस्तारण हुआ। जिसमें समझौता धनराशि 257611337 है।
इसके अतिरिक्त दिनांक 01.09.2023 से दिनांक 08.09.2023 तक जिला कारागार गौतमबुद्वनगर में निरुद्ध बंदियों के लिये आयोजित जेल अदालत में विभिन्न न्यायिक मजिस्ट्रेटगण द्वारा 300 वादों का निस्तारण किया गया।