देश के टॉप ३ राज्यों में सर्वाधिक जी डी पी का योगदान करने वाला उत्तर प्रदेश ; आज है यू पी स्थापना दिवस

गौतमबुद्ध नगर । 24.01.2023 देश की जी डी पी में सर्वाधिक योगदान करने वाले प्रदेश में महाराष्ट्र , तमिल नाडू के बाद उत्तर प्रदेश का नाम आता हैसाल 1950 से पहले उत्तर प्रदेश नाम का कोई राज्य ही नहीं था। साल 1950 में इस राज्य का नाम उत्तर प्रदेश पड़ा। इससे पहले इसका नाम यूनाइटेड प्रोविंस था। 24 जनवरी 1950 को ही यूपी यानी उत्तर प्रदेश को उसका नाम मिला था। इसलिए यह दिन यूपी को समर्पित है और इस दिन को यूपी स्थापना दिवस मनाया जाता है।

‘उत्तर प्रदेश दिवस’ 2023 की थीम ‘निवेश और रोजगार’ यानी ‘Investment and Employment’ रखा गया है। अधिकारियों ने बताया की यूपी दिवस का कार्यक्रम राज्य में 3 दिन तक मनाया जाएगा। यानी की 24 से 26 जनवरी तक।

24 जनवरी को उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस साल 2018 से ही तीन दिनों तक मनाए जाते हैं ताकि सभी सरकारी विभाग शामिल हो सके। यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने बताया है कि इस साल सरकार ने आम जनता को भी कार्यकर्मों में शामिल करने का फैसला लिया है।

प्रदेश में स्थापना दिवस पहली बार 2018 मनाया गया था। राज्यपाल राम नाईक ने अपने कार्यकाल के दौरान मौजूदा समाजवादी सरकार के सामने यूपी दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था, पर किसी कारण से वह प्रस्ताव सफल नहीं हो सका। इसके बाद योगी सरकार के आने पर राज्यपाल ने फिर से प्रस्ताव भेजा। तब से उत्तर प्रदेश दिवस हर साल 24 जनवरी को मनाने का निर्णय लिया गया।