BREAKING NEWS : डी सी पी वृंदा शुक्ला का हुआ ट्रांसफर

गौतमबुद्ध नगर । दिनांक 07.12.2022 नोएडा महिला सुरक्षा में तैनात डी सी पी वृंदा शुक्ला का गौतमुद्द नगर से ट्रांसफर कर दिया गया है । डी सी पी वृंदा शुक्ला का चित्रकूट में पुलिस अधीक्षक के पद पर ट्रांसफर कर दिया गया है ।
वृंदा शुक्ला कुछ दिन पूर्व ही मातृत्व अवकाश के बाद गौतमबुद्ध नगर में वापस आयी थी । दिनांक 6 दिसंबर 2022 को अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक उत्तर प्रदेश राजा श्रीवास्तव द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार ट्रांसफर लिस्ट में 6 और अधिकारियो के नाम भी है । इस समय गौतमबुद्ध नगर में क्राइम अगेंस्ट वीमेन सेल में वर्णिका सिंह एवं रमेश चंद्र दुबे ऐ सी पी के पद पर नव नियुक्त तैनात हुए है।

पिछले कुछ समय से महिलाओ के प्रति अपराध यूनिट जो की सिर्फ महिलाओ के प्रति बढ़ते अपराध को रोकने के लिए बनायीं गयी थी उसमे काफी शिकायत मिल रही थी , बार बार विवेचना के बाद भी अपराधों में क्लोज़र रिपोर्ट दाखिल की जा रही थी जिससे पीड़ितों में रोष व्याप्त और शिकायतों की पेंडेंसी बढ़ती जा रही थी।