पुलिस और गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25,000 के इनामी बदमाश के बीच हुई मुठभेड़

गौतमबुद्ध नगर । थाना फेस-3 , दिनांक 09/03/2023 की शाम चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल(बिना नम्बर प्लेट) सवार को चेकिंग के लिए रोका गया । जिसपर वह नही रुका तो पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया और पीछा करने पर बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया ।

जिसपर थाना फेस-3 पुलिस ने जवाबी फायरिग की तो बदमाश के पैर में गोली लगी, पूछताछ के दौरान घायल बदमाश द्वारा अपना नाम अभिषेक पुत्र सूरज उर्फ विक्रम वाल्मिकी निवासी ग्राम कलाना, थाना गन्नौर, जिला सोनीपत, हरियाणा वर्तमान निवासी विशाल का मकान, घडौली, थाना मयूर विहार फेस-3, पूर्वी दिल्ली बताया गया।

बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर मय 02 खोखा कारतूस .315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 02 मोबाईल फोन (एक आई फोन, एक सैमसग का फोन) व एक मोटरसाइकिल(बिना नम्बर प्लेट) बरामद हुई है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।

अभियुक्त थाना फेस-3 के गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित है, जिसकी गिरफ्तारी पर 25000/- रुपये का पुरुस्कार घोषित है। अभियुक्त पर लूट/ छिनैती व चोरी के दर्जनो मुकदमें दिल्ली एंव नोएडा के भिन्न–भिन्न थानो में दर्ज है। अभियुक्त अर्न्तराज्यीय लुटेरा अपराधी है।