Latest newsTrendingनोएडा - ग्रेटर नोएडा

“मिशन शक्ति”: महिला सशक्तिकरण व आत्मसुरक्षा के संबंध में जागरूक किया

गौतमबुद्ध नगर । दिनांक 20.04.2023 अपर पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा सुश्री प्रीति यादव द्वारा थाना फेस-2 क्षेत्र के अंतर्गत वियर वेल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में आयोजित “मिशन शक्ति” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर कम्पनी में काम करने वाली सभी महिलाओं को आत्मसुरक्षा व महिला सशक्तिकरण के संबंध में जागरूक किया गया।

उनके द्वारा सभी महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया गया की आज की दुनिया में, महिला सशक्तिकरण एक महत्वपूर्ण विषय है जिसे समाज के हर क्षेत्र में बढ़ावा दिया जाना चाहिए। महिलाओं को एक समान दर्जे के साथ समाज के सभी क्षेत्रों में शामिल होने का मौका देना चाहिए ताकि वे अपनी पूरी क्षमता का उपयोग कर सकें।

एडीसीपी महिला सुरक्षा द्वारा महिलाओं को किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, भेदभाव या यौन उत्पीडन को चुपचाप ना सहने हेतु प्रेरित किया गया और बताया गया की गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट में सभी थानों पर महिला हेल्प डेस्क बनी हुई है तथा महिला सुरक्षा इकाई कार्यरत है, जिसपर हर समय महिला पुलिसकर्मी उपस्थित रहती है और महिला पुलिसकर्मी द्वारा सभी शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए व गोपनीयता बनाए रखते हुए हरसंभव मदद प्रदान की जाती है।

उनके द्वारा सभी महिलाओं को अपने परिवार को ज्यादा से ज्यादा समय देने के लिए बताया गया साथ ही समझाया गया की वह अपरिचित नंबर से बचकर रहे और अपरिचित वीडियो कॉल को कभी रिसीव ना करे व सभी प्रकार के साइबर फ्रॉड से बचकर रहे। सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए उन्हे किसी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत महिला हेल्पलाइन नंबर 181, वूमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 या पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल-112 के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए तुरंत सहायता लेने हेतु बताया गया।

पुलिस द्वारा महिला संबंधी सभी मामलों में त्वरित कानूनी कार्यवाही की जाती है। उनके द्वारा उपस्थित सभी महिलाओं का हौसला बढ़ाया गया और उन्हे आगे बढ़ते रहने हेतु प्रेरित किया गया और उनकी प्रशंसा की गई।

उक्त कार्यक्रम में एडीसीपी महिला सुरक्षा सुश्री प्रीति यादव, एसीपी महिला सुरक्षा/साइबर श्रीमती वर्णिका सिंह एवं वियर वेल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट एचआर श्री राज कपूर, फैक्ट्री मैनेजर श्री शैलेंद्र सिंह, मैनेजर एचआर श्री अभिषेक मिश्रा, वेलफेयर ऑफिसर प्रज्ञा सिंह व अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।