यमुना फ्लैट ड्रा : 289 सफल आवेदकों को मिले फ्लैट्स

यमुना प्राधिकरण की बहुमंजिला भवन स्कीम में सबको मिला फ्लैट , पहले आओ पहले पाओ के आधार पर निकाली थी स्कीम बाद में ड्रा सिस्टम लागू किया

दिनांक 15.09.2023 । यमुना प्राधिकरण की बहुमंजिला भवन की प्राइम बी एच एस स्कीम का आज मैन्युअल पद्द्ति से ड्रा होना है । यमुना प्राधिकरण द्वारा 462 फ्लैट की स्कीम सेक्टर २२D में निकाली थी। जिसके लिए कुल पात्र 289 आवेदक मिले जिसका मतलब सभी आवेदकों को फ्लैट प्राप्त हो गया है । अब सिर्फ फ्लैट संख्या अलॉट करने के लिए ही ड्रा होगा ।

प्राधिकरण द्वारा रहने लायक माहौल ना बनाने के कारन लोगो में यहाँ पर किसी भी प्रकार रूचि नहीं है सिर्फ जेवर एयरपोर्ट के नाम पर प्राधिकरण के प्लाट की कीमत चढ़ी हुई है

पहले आओ पहले पाओ को ड्रा में परिवर्तित किया

प्राधिकरण द्वारा जब यह स्कीम निकाली गयी थी तब पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवंटन होना था परन्तु बाद में दावा किया की बहु संख्या में आवेदन आने की वजह से इसको ड्रा में परिवर्तित किया । यमुना प्राधिकरण ने दावा किया था की बहुमजिला फ्लैट के लिए लाखो की संख्या में आवेदन मिले है ।

भवनों की नहीं है रोड कनेक्टिविटी
आवेदन करने से पहले यमुना प्राधिकरण के निर्मित फ्लैट के लिए काफी संख्या में लोग सेक्टर २२डी में फ्लैट देखने पहुंचे थे । लेकिन यमुना एक्सप्रेस वे से किसी प्रकार की कनेक्टिविटी ना होने और फ्लैट में रहने के लिए किसी प्रकार का मुख्य मार्ग ना होने के कारण लोगो ने उक्त स्कीम में आवेदन ही नहीं किया ।
२२डी में पहले से रह रहे लोगो ने अपनी समस्या बताते हुए कहा की ना तो रोड की कनेक्टिविटी है , ना लाइट आती है , मार्किट एवं सुरक्षा इत्यादि की भी कोई सुविधा नहीं है ।
जिसके चलते हुए ४६२ फ्लैट की स्कीम में कुल 289 ही फ्लैट के आवंटन हुए ।
यमुना प्राधिकरण में लोगो को बसाने के प्राधिकरण के बड़े बड़े दावे फिस्सडी साबित हुए , यमुना प्राधिकरण के अधिकारी सिर्फ जेवर एयरपोर्ट के निर्माण में ही व्यस्त है बाकी आसपास के सेक्टर को बसाने एवं रहने लायक सुविधा प्रदान करने की कोई योजना नहीं है ।