दादरी पुलिस : पिस्टल , तमंचे और गाडी के साथ बदमाश गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर (समीर आलम )ग्रेटर नोएडा की दादरी थाना पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन बदमाशों के कब्जे से रियल मी वेयरहाउस से चुराए हुए 110 एयर बड्स बरामद किए हैं साथ ही पुलिस ने 5 अवैध पिस्टल ,5 तमंचे, एक पोनी , नगदी और एक ब्रेजा गाड़ी भी बरामद की है। पकड़े गए बदमाशों में एक बदमाश कुख्यात रणदीप भाटी का करीबी है जो उससे वीडियो कॉल पर बात करके लोगों को दिखाकर रोब झाड़ा करता था।

ग्रेटर नोएडा में 2 दिन पहले कुछ युवकों का फायरिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वायरल वीडियो में पता चला कि यह वीडियो दादरी थाना क्षेत्र के डाबरा गांव का है। जिसके बाद दादरी पुलिस वायरल वीडियो में दिख रहे युवकों की तलाश में जुट गई और इस दौरान पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस दौरान डाबरा निवासी संदीप भाटी व टीटू , सूरजपुर निवासी बॉबी और कुलेसरा निवासी दीपक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन लोगों के कब्जे से हथियार भी बरामद किए।

एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि 4 बदमाशों को पकड़ा गया है। इनके कब्जे से चोरी के एअरबड्स और हथियार बरामद हुए हैं ।

पुलिस इन लोगों को जो पकड़ कर थाने ले गई और इनसे पूछताछ की तो कई अहम खुलासे हुए। पुलिस ने जब संदीप भाटी के फोन को चेक किया तो उसमें कुख्यात बदमाश रणदीप भाटी से वीडियो कॉल की एक क्लिप मिली। जिसके बारे में जब संदीप भाटी उर्फ गोलू से पूछा गया तो उसने बताया कि रणदीप भाटी परिवार से उसके पारिवारिक संबंध है। वह लोगों में भय बनाने और रॉब झाड़ने के लिए यह वीडियो दिखाया करता था।

साथ ही इस दौरान बदमाशों ने बताया कि डाबरा में रियल मी कंपनी का एक वेयर हाउस है। उसमें मैनेजर के पद पर तैनात बिहार निवासी अजीत शर्मा के साथ मिलकर हम लोग वहां से रियल मी के एअरबड्स चोरी किया करते थे और फिर उन्हें अलग-अलग जगह पर बेच दिया करते थे। इस दौरान जो भी उससे कमाई होती थी हम सभी लोग उसे आपस में बांट लिया करते थे।

बरामद हुए हथियारों के बारे में पूछने पर इन लोगों ने बताया कि वह शौक और हवाबाजी के लिए इन्हें साथ रखा करते थे। इस हथियारों को इन लोगों ने दादरी के गढ़ी निवासी सौरभ उर्फ साबू से खरीदा था।

फिलहाल पुलिस ने इन बदमाशों के कब्जे से रियल मी वेयरहाउस से चोरी किए गए रियल मी कंपनी के 110 पीस एयर बर्ड्स बरामद किए हैं । इसके अलावा चार अवैध पिस्टल, कारतूस, पांच तमंचे, 20000 की नकदी और एक ब्रेजा कार बरामद की है ।