राजकीय बाल संरक्षण गृह, गौतमबुद्वनगर का निरीक्षण तथा विधिक जागरुकता शिविर आयोजन
जयहिंद कुमार सिंह सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर की अध्यक्षता में आज राजकीय बाल संरक्षण गृह, गौतमबुद्वनगर का निरीक्षण तथा विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
गौतमबुद्धनगर 06 सितम्बर, 2022
शिविर में सचिव द्वारा बाल-अपचारियों के विधिक अधिकारों, पाक्सो अधि0 के अन्तर्गत निहित प्रविधानों तथा किशोर न्याय (बालकों के देख-रेख व संरक्षण) अधिनियम, 2015 के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यंकात सिंह राठौर प्रधान मजिस्टेट किशोर न्याय बोर्ड द्वारा किशोर आपचारियों को किशोर न्याय अधिनियम के बाबत जानकारी उपलब्ध कराई गई।
इसके अतिरिक्त केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित बाल अपचारियों के लाभार्थ योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। निरीक्षण के दौरान राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह के प्रभारी अधीक्षक धर्मेन्द्र मौर्य द्वारा आज की तिथि पर कुल 143 बाल अपचारी निरुद्ध होने की जानकारी दी गयी, जिसमें 52 गौतमबुद्वनगर, 73 गाजियाबाद, 18 सहारनपुर बाल अपचारी गौतमबुद्वनगर के निरुद्ध हैं।
बाल-आपचारियों के रहन-सहन व खान-पान आदि के बारे में पूछताछ किया गया तो प्रातः नाश्ते में अचार, दुध व पूरी तथा दोपहर के भोजन में दाल, चावल, रोटी, सूखी सब्जी व सलाद मिलने की जानकारी दी गयी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर की ओर से 05 किशोर आपचारियों क्रमशः राहुल पुत्र रामबाबू, सौरभ कुमार पुत्र पप्पू सिंह, अशरफ पुत्र मुस्ताक, धर्मेन्द्र लोधे पुत्र राकेश लोधे, विजय कुमार पुत्र बृजनाथ को उनके मुकदमें के समुचित पैरवी के लिए निःशुल्क पैनल अधिवक्ता उपलब्ध कराये गये।
बाल सम्प्रेक्षण गृह के प्रभारी अधीक्षक द्वारा राजकीय बाल संरक्षण गृह में वर्तमान में प्रभारी अधीक्षक धर्मेन्द्र मौर्य के अतिरिक्त एक केयर टेकर, एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व एक पुलिस व दो होमगार्ड तैनात होना बताया गया। आयोजित जागरुकता शिविर में जयहिंद कुमार सिंह, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर, दिव्यकांत सिंह राठौर प्रधान न्यायाधीश, किशोर न्याय बोर्ड, गौतमबुद्वनगर के साथ अरुण कुमार गुप्ता सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, गौतमबुद्वनगर, प्रभारी अधीक्षक, राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह, गौतमबुद्वनगर व अन्य स्टाफ तथा बाल अपचारीगण उपस्थित रहे।