अर्थला झील में फैमिली मोटर बोट आरम्भ

गाजियाबाद । शहर वासी नववर्ष में परिवार के साथ वोटिंग का आनंद उठा सकते हैं । एनसीआर में प्रथम बार प्रियदर्शनी पार्क स्थित अर्थला झील में फैमिली मोटर बोट का आनंद उठा सकते हैं, ये मोटर बोट बृजघाट से निर्मित कराई गई है ।

इसमें करीब 12 से 15 व्यक्ति या बच्चे बैठ सकते हैं, मुख्य आकर्षण इसका इंजन है जो कि बिना आवाज के 24 हॉर्स पावर की क्षमता से उक्त वोट को चलाता है। तथा 10 मिनट में पूरी झील का एक चक्कर लगा सकता है। दिल्ली-एनसीआर में अर्थला झील साफ पानी की एक मात्र झील है, जिसमें मछली कछुऐ व अन्य जीव हैं ।

बच्चों व बड़ों के लिए पैडल बोट के साथ-साथ किड्स जोन, जंपिंग फ्रॉग आदि राइट पार्क में उपलब्ध है । इस मोटरवोट के आने से शहर वासियों को बोटिंग की सुविधा मिलेगी, साथ ही आप पूरे परिवार के साथ तैरते हुए पिकनिक मना सकते हैं । मोटर बोट में बारिश से बचने के लिए आकर्षक फाइबर की छत व बैठने के लिए सोफे टाइप बेंच व जल्द ही इस में लाइट, म्यूजिक सिस्टम लगाने की योजना भी है। ये योजना आज से आरंभ की जा रही है, जिसकी बुकिंग ऑनलाइन भी कर सकते हैं ।