Latest newsTrendingनोएडा - ग्रेटर नोएडा

आईएएस और आईपीएस अधिकारी बनने वाला फ्रॉड गिरफ्तार

फ़र्ज़ी आई कार्ड दिखाकर देता था जेल भेजने की धमकी

नोएडा । 21.01.2023 , नोएडा थाना सेक्टर-63 पुलिस ने बहलोलपुर ने खुद को आईएएस और आईपीएस अधिकारी बताकर दुकानदारों से उगाही करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है । आरोपी के पास से फर्जी दस्तावेज सहित उगाही में इस्तेमाल स्कूटी और मोबाइल बरामद हुआ है।

कुछ दिन पहले पुलिस को शिकायत मिली थी की एक युवक खुद को आई पी एस अधिकारी बताकर वसूली करता है पुलिस ने जांच शुरू की और एक आरोपी को बहलोलपुर पुस्ता रोड से गरफ्तार कर लिया आरोपी दिल्ली के गीता कॉलोनी में रहने वाला दिवेश कुमार है ।

थाना सेक्टर-63 प्रभारी अमित कुमार मान ने बताया कि आरोपी के पास से फर्जी दस्तावेज सहित उगाही में इस्तेमाल स्कूटी और मोबाइल बरामद हुआ है। वह अभी तक तीस से ज्यादा दुकानदारों से उगाही कर चुका है।पुलिस उसके बैंक खातों की डिटेल भी खंगाल रही है। दिवेश ने किसी दुकानदार से नकदी ली तो किसी से ऑनलाइन उगाही की रकम अपने खाते में जमा कराई।
आरोपी अपने फ़र्ज़ी कार्ड दिखाकर दुकानदारों से वसूली करता था जब दुकानदार ने पैसे देने से इनकार करते थे तो दिवेश उन्हें अपनी पुलिस की वर्दी वाली फोटो दिखाकर जेल भेजने की धमकी देता था पुलिस उसके आपराधिक रिकॉर्ड का भी पता लगा रही है।