एक्सप्रेस वे पुलिस ने किया चोरी का खुलासा अभियुक्त मय माल गिरफ्तार
गौतमबुद्ध नगर। दिनांक 06.03.2023 की रात्रि में HEXUS SOLAR ENERGY PVT. LTD के वेयर हाऊस व ऑफिस सेक्टर-135 नोएडा से कुछ अज्ञात चोरो द्वारा ऑफिस का ताला तोड़कर अन्दर रखे 07 SOLAR TUBULAR बैटरी, 03 SOLAR पीसीयू (इन्वर्टर), 02 एलईडी टीवी चोरी कर लिए गए थे, जिसके सम्बन्ध में वेयर हाऊस स्वामी/वादी श्री संजय सिंह चौहान द्वारा दिनांक 07.03.2023 को दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना-एक्सप्रेस-वे, नोएडा पर मु0अ0सं0 39/23 धारा 380 भादवि पंजीकृत हुआ था ।
दिनांक 14.03.2023 को थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए, चोरी करने वाले 04 अभियुक्त 1.सलमान खान पुत्र मोहम्मदमीर निवासी कुदरेल, थाना ऊषाहार, जिला इटावा, वर्तमान पता सलारपुर गेट के पास, ग्राम सलारपुर,थाना सै0-39, नोएडा। 2.फिरदोश उर्फ जीशान पुत्र मोहमद तौकीर निवासी ग्राम सासाराम, थाना तिलौथु, जिला रोहताश, बिहार वर्तमान पता राजवीर भाटी का मकान, सलारपुर, सेक्टर-81, थाना सै0-39, नोएडा 3. मोहम्मद हफीज पुत्र अब्दुल मजीद निवासी गौसे गाँव, थाना गौसे गाँव, जिला कॉकराझार, असम वर्तमान पता अमित भाटी का मकान सलारपुर, सेक्टर 81 नोएडा, गौतमबुद्धनगर 4.मोहसिन उर्फ़ मोनू पुत्र शहाबुद्दीन निवासी मोहल्ला धर्मपुरा सरधना, थाना सरधना, जिला मेरठ वर्तमान पता दीपक भाटी का मकान ग्राम सलारपुर, सेक्टर-81 थाना सेक्टर-39, नोएडा को पुस्ता रोड वाजिदपुर कट से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किए गये 07 SOLAR TUBULAR बैटरी, 03 SOLAR पीसीयू (इन्वर्टर), 02 एलईडी टीवी, 01 स्विफ्ट डिजायर कार (बिना नम्बर) बरामद हुई है।
अभियुक्तों द्वारा चोरी किए गए सामान को बेचने के लिए ले जाया जा रहा था।
अभियुक्तों का विवरण: 1.सलमान खान पुत्र मोहम्मदमीर निवासी कुदरेल, थाना ऊषाहार, जिला इटावा, वर्तमान पता सलारपुर गेट के पास, ग्राम सलारपुर,थाना सै0-39, नोएडा।
2.फिरदोश उर्फ जीशान पुत्र मोहमद तौकीर निवासी ग्राम सासाराम, थाना तिलौथु, जिला रोहताश, बिहार वर्तमान पता राजवीर भाटी का मकान, सलारपुर, सेक्टर-81, थाना सै0-39, नोएडा।
3.मोहम्मद हफीज पुत्र अब्दुल मजीद निवासी गौसे गाँव, थाना गौसे गाँव, जिला कॉकराझार, असम वर्तमान पता अमित भाटी का मकान सलारपुर, सेक्टर 81 नोएडा, गौतमबुद्धनगर।
4.मोहसिन उर्फ़ मोनू पुत्र शहाबुद्दीन निवासी मोहल्ला धर्मपुरा सरधना, थाना सरधना, जिला मेरठ वर्तमान पता दीपक भाटी का मकान ग्राम सलारपुर, सेक्टर-81 थाना सेक्टर-39, नोएडा।
पंजीकृत अभियोग का विवरण: मु0अ0सं0 39/23 धारा 380, 411, 414 भादवि थाना एक्सप्रेसवे, गौतमबुद्धनगर।
आपराधिक इतिहास का विवरण: अभियुक्त सलमान 1.मु0अ0सं0 001/2023 धारा 411/482 भा0द0वि0 थाना फेस-2, गौतमबुद्धनगर। अभियुक्त फिरदोश उर्फ जीशान 1.मु0अ0सं0 281/2022 धारा 3/25 ARMS ACT थाना सैक्टर-58, नोएडा। 2.मु0अ0सं0 521/2021 धारा 395/412 भा0द0वि0 थाना फेस-2, गौतमबुद्धनगर। अभियुक्त मोहम्मद हफीज 1.मु0अ0सं0 977/2020 धारा 3/25 ARMS ACT थाना फेस-3, गौतमबुद्धनगर। 2.मु0अ0सं0 303/2020 धारा 188/269/270 भा0द0वि0 3 महामारी अधिनियम, 8/20 NDPS ACT थाना फेस-2, गौतमबुद्धनगर। अभियुक्त मोहसिन उर्फ़ मोनू 1.मु0अ0सं0 244/2021 धारा 380/411/414/457/468 भा0द0वि0 थाना- सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर। 2.मु0अ0सं0 142/2022 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना- एक्सप्रेस-वे, नोएडा। 3.मु0अ0सं0 1103/2017 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना- सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी का विवरण:
1.07 सोलर ट्यूबलर बैट्री
2.03 सोलर पी.सी.यू (इनवर्टर )
3.02 एल.ई.डी टी.वी.
4.घटना में प्रयुक्त 01 स्विफ्ट डिजायर कार (बिना नम्बर)