किराना स्टोर पर छापा , ऑक्सीटॉक्सिन्न के इंजेंक्शन बरामद।

*गौतमबुद्धनगर 05 मई, 2022* आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में  औषधि निरीक्षक के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना दनकौर पुलिस बल के साथ चौक बाजार बिलासपुर स्थित दिनेश किराना स्टोर की जांच की गयी। औषधि निरीक्षण वैभव बब्बर ने बताया कि जांच के दौरान मौके से पशुओं से ज्यादा मात्रा में दूध निकालने में काम आने वाला ऑक्सीटोसिन इंज की 24×100 एम0एल की भरी हुई वायल बरामद हुई एवं 20x2ml glass ampule भंडारित पाए गए, जिनका मौके पर कोई भी क्रय विक्रय बिल नही मिला और न ही औषधि लाइसेंस प्रस्तुत किया गया। मौके से दो नमूने संग्रहित कर बाकी बची सभी ऑक्सीटोसिन इंज को जब्त करते हुए सील कर लिया गया है। जब्त ऑक्सीटोसिन इंज की कीमत 2000 रुपए बताई जा रही है। औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है, जिनकी रिपोर्ट आने पर एवं विवेचना करने पर आग्रिम कार्यवाही औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम 1940 की धारा 18/27 के अन्तर्गत माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गौतमबुद्धनगर में वाद दाखिल कराया जाएगा। औषधि निरीक्षक ने बताया कि ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन को सिंगल यूनिट में ब्लिस्टर पैक में ही विक्रय किए जाने का प्रावधान है। जिसे बिना लाइसेंस के मल्टी डोज वायल में नहीं बेचा जा सकता है। औषधि निरीक्षक द्वारा बताया गया की जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में सभी प्रकार की दवाइयां मानकों एवं गुणवत्ता के साथ सभी मेडिकल स्टोर्स पर बिक्री सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से आगे भी इसी प्रकार अभियान संचालित करते हुए कार्यवाही कि जाएगी ।