जिला न्यायालय गौतमबुद्ध नगर जज के स्टेनो पर रिश्वत मांगने का आरोप
गौतमबुद्ध नगर । 28अप्रैल 2022, जिला न्यायालय गौतमबुद्ध नगर में मंगलवार को मजिस्ट्रेट कोर्ट के स्टेनो और एक अधिवक्ता के बीच विवाद का मामला सामने आया ।अधिवक्ता अपने क्लाइंट के गाड़ी सीज के मामले में पैरवी कर रहे थे । जज द्वारा आदेश पारित करने के बाद भी स्टेनो द्वारा गाड़ी के रिलीज करने के ऑर्डर नहीं दिए जा रहे थे । अधिवक्ता के मुताबिक स्टेनो पैसों के लिए ऑर्डर देने में आनाकानी कर रहा था । जिसकी वजह से उन्होंने उक्त मामले की जिला जज और बार में शिकायत करने की बात बोली । जिस पर दोनों पक्षों में गहमागहमी हो गई थी । बाद में अधिवक्ता ने बताया कि स्टेनो ने गाड़ी रिलीज का ऑर्डर दे दिया । सूरजपुर कोर्ट में वादकारियों द्वारा भी अपनी तारीख पर आने पर एवं नया वाद दाख़िल करने के दौरान कोर्ट के बाबूओं द्वारा रिश्वत मांगने के आरोप काफी समय से लगते आ रहे है । हालांकि जिला जज एवम् बार अध्यक्ष द्वारा ऐसी किसी भी घटना कि जानकारी होने से अनभिज्ञतता जताई ।