फिर चलेगा प्राधिकरण का बुलडोज़र

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडल कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह ने अब हर मंगलवार को जन विश्वास दिवस आयोजित करने का निर्णय लिया है। । किसानों के छह फीसदी व आवंटियों को आवंटित भूखंडों पर अतिक्रमण करने वालों से अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सख्ती से निपटेगा। प्राधिकरण जल्द ही अभियान चलाकर अतिक्रमण को ध्वस्त करेगा। अगर इस कार्रवाई का किसी ने विरोध करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इसमें सीईओ अपने साथ सभी एसीईओ व विभागाध्यक्षों के साथ प्राधिकरण के बोर्ड रूम में बैठेंगे और ग्रेटर नोएडावासियों की शिकायतों को सुनकर उनका तत्काल निस्तारण करेंगे। इसी मंगलवार से इसकी शुरुआत भी कर दी गई।

आवंटियों को मिलेगा कब्ज़ा

सीईओ ने अपने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि ऐसे सभी भूखंडों की सूची तैयार कर ली जाए और अभियान चलाकर इन भूखंडों पर अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया जाए। भूखंडों पर आवंटियों को कब्जा दिया जाए। इसके लिए प्राधिकरण के साथ ही थानों की पुलिस की भी मदद ली जाएगी। जन विश्वास दिवस में सीईओ के समक्ष किसानों के छह फीसदी और आवंटियों को आवंटित भूखंडों पर अतिक्रमण की शिकायत आई थी ।

जन विश्वास दिवस में आई 100 से अधिक शिकायतें

सीईओ ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विकास कार्यों को करने वाले कॉन्ट्रैक्टरों का भुगतान समय से करने के निर्देश दिए। जन विश्वास दिवस में 100 से अधिक शिकायतें आईं, जिन पर सुनवाई कर तत्काल नियमानुसार कार्रवाई कर निस्तारित की गईं। इस दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद्र व अमनदीप डुली, ओएसडी सचिन कुमार सिंह व संतोष कुमार, जीएम वित्त विनोद कुमार, जीएम आरके देव, डीजीएम केआर वर्मा व वरिष्ठ प्रबंधक नियोजन सुधीर कुमार आदि मौजूद रहे।