खाद्य विभाग द्वारा अभियान चला फल और जूस के नमूने लिए

गौतम बुद्ध नगर । खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों द्वारा अभियान चला कर फल और जूस के नमूने लिए । सभी जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद का खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग निरंतर स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित कर रहा है।

शासन एवं जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर सुहास एल वाई द्वारा प्रदत निर्देशों के क्रम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा अभियान चलाकर जनपद के फल और जूस के प्रतिष्ठानो का निरीक्षण किया गया। रामनरेश खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा beta-2 में निरीक्षण कर सेब का नमूना लिया और Apple Healthy Box Site C का निरीक्षण कर नाशपाती का नमुना लिया तथा रेनू सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा सेक्टर 93 की फल मंडी का निरीक्षण कर कटे गले फटे फल नष्ट करवाये गए और जांच के लिए आम का नमूना संगृहीत किया गया।

इसी प्रकार सैनिक सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा भोला जूस कॉर्नर ब्रह्मपुत्र मार्केट नोएडा से रंग की मिलावट की जांच के लिए आम के रस का नमूना जांच कराने के उद्देश्य से लिया गया और साफ सफाई दुरुस्त करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा आशुतोष कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा कासना स्थित सोनम जूस एंड शेक्स से मैंगो शेक् का नमूना लिया गया एवं राकेश सकारिया खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा धूम मानिकपुर में फलो के warehouse पर छापेमारी कर विदेशी Apricot का नमूना संग्रहित कर जांच के लिए प्रयोगशाला लखनऊ को भेजा गया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल ने कहा कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में आगे भी नोएडावासियों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने के साथ-साथ सैंपलिंग का कार्य भी बड़े स्तर पर सुनिश्चित किया जाएगा।